मतदान के दौरान छत्तीसगढ़ में बम विस्फोट, CRPF कमांडेंट घायल - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

मतदान के दौरान छत्तीसगढ़ में बम विस्फोट, CRPF कमांडेंट घायल

Bastar Election Voting

Chattisgarh: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की जारी मतगणना के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की घटना को दिया अंजाम।

Highlight: 

  • छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
  • इस हमले में सीआरपीएफ जवान घायल
  • प्रेशर बम से किया गया ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक सेनानी (कमांडेंट) घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रथम चरण का मतदान था जारी

बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां आम चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंदर  चिहका मतदान केंद्र के करीब प्रेशर बम में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के सहायक सेनानी मनु एचसी घायल हो गए हैं।

सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान पर थे

उन्होंने बताया कि भैरमगढ़ में सुरक्षाबल के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर थे। जब वह चिहका मतदान केंद्र के करीब थे तब मनु का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हो गया। इस घटना में अधिकारी के बाये पैर और बायें हाथ में चोट आयी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल अधिकारी को प्रारंभिक उपचार देने के बाद क्षेत्र से बाहर निकाला जा रहा है।

नक्सली धमकी का नहीं दिख रहा कोई असर

मालूम हो, कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने धमकी भरे पत्र भी चस्पा किया था। आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। और लोग बढ़ चढ़ कर मतदान करने रहे हैं। आज तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।

बस्तर में एक बजे तक 42.57 प्रतिशत मतदान

बस्तर में एक बजे तक 42.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत और नौ बजे 12.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

विधानसभा वार  वोटिंग का प्रतिशत

कोंडागांव में 56.12%
कोंटा में 32.10% 
चित्रकोट में 42.03%
जगदलपुर में 41.19%
दंतेवाड़ा में 45.86%
नारायणपुर में 47.20%
बस्तर में 49.32%
बीजापुर में 24.93%

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।