एलन मस्क का दौरा रद्द होने पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर तंज कसा है

Elon Musk का दौरा रद्द होने पर कांग्रेस पार्टी का सरकार पर तंज

Congress Attacks on BJP for the cancellations of Elon Musk india Tour

Delhi: कांग्रेस ने ‘टेस्ला’ के प्रमुख एलन मस्क का भारत दौरा स्थगित होने को लेकर शनिवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर कटाक्ष किया और लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए दावा किया की एलन मस्क भी चुनाव के नतीजों की इबारत पढ़ चुके हैं।

Highlights: 

  • कांग्रेस ने एलन मस्क का भारत दौरा रद्द होने पर कसा तंज 
  • कांग्रेस महासचिव जय राम रमेश ने कहा- ‘उन्होंने दीवार पर लिखी इबारत पढ़ ली है’ 
  • एलन मस्क ने ट्वीट कर दी थी दौरा रद्द होने की जानकारी 

दरअसल, टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि उनकी भारत यात्रा कंपनी की कुछ जरूरी काम से टाल दी गई है। वे इसी महीने यानी अप्रैल के आखिरी हफ्ते में आने वाले थे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,  यह अजीब था कि एलन मस्क एक वर्तमान के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए भारत आ रहे थे। उन्होंने भी अब दीवार पर लिखी इबारत पढ़ ली है और अपनी यात्रा स्थगित करने का फैसला किया है।
आगे उन्होंने लिखा है।

 

मस्क ने इसी महीने की थी यात्रा की पुष्टि

इसी महीने मस्क ने अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं।
पिछले साल जून में मस्क ने मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उद्योगपति ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत का दौरा करने की योजना बनाई है, साथ ही विश्वास जताया कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।
उनकी प्रस्तावित यात्रा से उम्मीदें बढ़ गई थीं कि वह इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला के भारत में कारोबार स्थापित करने की घोषणा करेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।