ED के दफ्तर में गुजरेगी हेमंत सोरेन की आज की रात, गुरुवार को मैजिस्ट्रेट के सामने होंगे पेश - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

ED के दफ्तर में गुजरेगी हेमंत सोरेन की आज की रात, गुरुवार को मैजिस्ट्रेट के सामने होंगे पेश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आज की रात रांची स्थित ईडी के दफ्तर में गुजरेगी। गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी की टीम हिरासत में लेकर रात करीब दस बजे एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर पहुंची। उन्हें गुरुवार को मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा, उसके बाद जेल भेजा जाएगा।
गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई
इस बीच सोरेन की ओर से बुधवार को ही झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटिशन दायर कर ईडी की पूरी कार्रवाई को चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए गुरुवार दिन साढ़े दस बजे का समय निर्धारित किया है।
जस्टिस एस. चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा शंकर की बेंच इस मामले की करेगी सुनवाई
हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा शंकर की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद शाम करीब पांच बजे ही सूचित कर दिया था कि वह उन्हें गिरफ्तार करने जा रही है। सोरेन के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया। इसके बाद सोरेन ने सीएम पद के इस्तीफा देने का निर्णय लिया। उन्होंने ईडी की कस्टडी में ही राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपा।
इसी के साथ झामुमो-कांग्रेस-राजद के सत्तारूढ़ गठबंधन ने चंपई सोरेन को अपना नया नेता चुनते हुए सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया। राज्यपाल ने फिलहाल इस दावे पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
जानिए ! किस के पास है कितनी सीट ?
झारखंड विधानसभा में अभी झामुमो गठबंधन की सरकार के पास बहुमत है। 81 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत है। गठबंधन के पास 49 विधायकों का बहुमत है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 29, कांग्रेस के 16, एनसीपी, आरजेडी और वाम दलों के एक-एक विधायक हैं। झामुमो विधायक आलमगीर आलम ने न्यूज एजेंसी को बताया कि चंपई सोरेन की अगुवाई में हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है और हमें ही सरकार बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
रांची के जमीन घोटाले में ईडी ने सोरेन से की पूछताछ
बता दें कि रांची के जमीन घोटाले में ईडी ने सोरेन से आज दिन डेढ़ बजे उनके आवास पर पूछताछ शुरू की थी। ईडी ने उनसे नई दिल्ली में शांति निकेतन स्थित उनके आवास से बीते सोमवार को 36 लाख रुपये कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार और दस्तावेजों के बारे में कई सवाल पूछे। सोरेन ने इस बात से इनकार किया कि कैश और कार उनकी है। इसके अलावा रांची के बड़गाईं अंचल की करीब चार एकड़ जमीन के स्वामित्व को लेकर पूछे गए सवालों पर सोरेन के जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।