Mahua Moitra मामलें के बाद लोकसभा सचिवालय ने किए नियमों में बदलाव - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Mahua Moitra मामलें के बाद लोकसभा सचिवालय ने किए नियमों में बदलाव

Mahua Moitra

Mahua Moitra Case  देश का सबसे चर्चित मामला बन चुका है तब से ही लोकसभा सचिवालय द्वारा गई नियमों में बदलाव किए जा चुके हैं। फिर चाहे बाद लॉगिन पासवर्ड की ही क्यों ना हो।

HIGHLIGHTS POINTS:

  • Mahua Moitra Case के बाद लोकसभा सचिवालय ने बदले नियम
  • लोकसभा सचिवालय ने किया सांसदों के लिए एक एडवाइजरी जारी
  • लॉगिन पासवर्ड को लेकर नियमों में बदलाव

 

20 अक्टूबर यह वह दिन था जिस दिन महुआ मोइत्रा पर cash for query को लेकर आरोप लगाया गया था। और यह मामला टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ा गया तब जब यह मसला सीधे लोकसभा की एथिक्स कमेटी के पास पहुंच गया। इस कमेटी के बीच महुआ मोइत्रा ने कई आरोपों का जवाब भी दिया और कई आरोप भी लगाए, जहां उन्होंने एथिक्स कमिटी पर आरोप लगाया था कि उनसे कई आपत्तिजनक सवाल पूछे गए। लेकिन इस बैठक के बीच एक और मामला जमकर सामने आया जी हां बात कर रहे हैं लॉगिन पासवर्ड की जिसको लेकर लोकसभा ने अब नए नियम बनाए हैं आईए जानते हैं कि आखिरकार वह है क्या?

Mahua Moitra मामले के बाद लोकसभा सचिवालय ने बदले नियम

महुआ मोइत्रा मामले से सबक लेते हुए अब लोकसभा सचिवालय ने लॉगिन पासवर्ड को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो , अब सांसद अपने लॉगिन पासवर्ड को किसी और के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे।सांसद का कोई भी निजी पीए अथवा कर्मचारी अथवा उनका कोई भी जानकार संसद की वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पाएगा। उनकी आईडी और लॉगिन पासवर्ड मोबाइल के साथ लिंक होगा।जब भी कोई सांसद लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए संसद की वेबसाइट को ओपन करेंगे तो उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को डालने के बाद ही सांसद वेबसाइट एक्सेस कर पाएंगे।

लोकसभा सचिवालय ने किया सांसदों के लिए एक एडवाइजरी जारी

लोकसभा सचिवालय ने सभी सांसदों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें सूचित किया है कि उनका कोई भी निजी कर्मचारी या कोई तीसरा पक्ष संसद की वेबसाइट को न तो एक्सेस कर सकता है, न नोटिस दे सकता है और न ही प्रश्न पूछ सकता है।सांसदों को यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि केवल सांसद ही अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए संसद की वेबसाइट को एक्सेस कर पाएंगे। यह ओटीपी के साथ ही संभव हो पायेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।