नामांकन पत्र से खुलासा सचिन पायलट तलाकशुदा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

नामांकन पत्र से खुलासा सचिन पायलट तलाकशुदा

AAKA 1

  • हलफनामे से हुआ खुलासा हुआ
  • हमारे बीच कोई मतभेद नहीं
  • सारा अबदुल्ला की शादी 2004 में हुई

राजस्थान की राजनीति में पिछली सरकार चुने जाने के बाद से उथल पुथल जारी है। जिसके पीछे एक वजह सचिन पायलट भी माने जा रही है। जिन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। कयास तो ये भी लगाए जाने लगे थे की पायलट विपक्षी दल का भी दमान थाम सकते है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और अब इन्होने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर टोंक विधानसभा से नामकंन पत्र भरा।

मुझे सभी को माफ कर आगे बढ़ने के लिए कहा गया

पायलट ने मीडिया से कहा, ”मुझे सभी को माफ कर आगे बढ़ने के लिए कहा गया है, मैं इसी लाइन पर आगे बढ़ रहा हूं. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। पार्टी हर उम्मीदवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है।

सारा अबदुल्ला की शादी 2004 में हुई

वही कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी पत्नी सारा अबदुल्ला से तलाक ले चुके हैं। उनके चुनावी हलफनामे से यह खुलासा हुआ की सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं। सचिन पायलट और सारा अबदुल्ला की शादी 2004 में हुई थी।

टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट ने अपना नामांकन दाखिल किया

25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 अक्टूबर को शुरू हुई थी। मंगलवार (31 अक्टूबर) को टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट ने अपना नामांकन दाखिल किया तो उनके तलाकशुदा होने की बात सामने आई। चुनावी हलफनामे में जीवनसाथी के आगे तलाकशुदा लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।