अंबेडकर नगर सीट पर काम कर गया पीएम मोदी का लंच मास्टर स्ट्रोक!

अंबेडकर नगर सीट पर काम कर गया पीएम मोदी का लंच मास्टर स्ट्रोक!

ritesh panday

Lok Sabha Election 2024 : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदिक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीति में हलचल तेज होती जा रही है। भाजपा यह दावा कर रही है कि इस बार वह 400 के पार लोकसभा में अपनी सीट पक्की करेगी, वहीं विपक्ष सत्तारुढ बीजेपी को परास्त करने के लिए एक साथ आ गई है। जबकी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपने लक्ष्य 400  इसके लिए पार्टी प्लान भी बना चुकी है और इसपर इसपर अमल करना भी शुरू कर दिया है। बीजेपी ने पहले कमजोर सीटों की पहचान की। हर सीट के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई और उस पर काम शुरू कर दिया। यूपी की अंबेडकर नगर सीट भी इनमें से एक है, जिस पर बीजेपी के प्लान का असर दिख चुका है।

  Highlights

  • आंबेडकर नगर सीट पर बीजेपी ने किया कब्जा
  • रितेश पांडे भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल
  • पीएम मोदी के लंच से बनी बात 

आंबेडकर नगर सीट पर बीजेपी ने किया कब्जा

अंबेडकर नगर सीट में 2014 में बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई थी, लेकिन इसके बाद 2019 में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में यहां की सभी पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई। इसके बाद बीजेपी ने इस सीट के लिए खास रणनीति बनाई और अब 2019 में यहां से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने वाले रितेश पांडे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

पीएम मोदी के लंच से बनी बात

पीएम मोदी ने रितेश पांडे के साथ लंच किया था। इसके बाद रितेश ने राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने अपने पिता को भी समाजवादी पार्टी से बगावत के लिए राजी कर लिया। राज्यसभा चुनाव में राकेश पांडे ने बीजेपी के उम्मीदवार को वोट दिया और भारतीय जनता पार्टी आसानी से अपने आठवें उम्मीदवार को जिताने में सफल हो गईं। अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अंबेडकर नगर में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका मिला है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी आसानी से जीत हासिल कर सकती है।

बीजेपी के लिए अब और आसान हुई राह

अंबेडकर नगर सीट के मौजूदा सांसद रितेश पांडे अब भारतीय जनता पार्टी हो गए है। वह इस सीट से टिकट पाने के प्रबल दावेदार हैं। इसके साथ ही जलालपुर विधायक भी अब बीजेपी के समर्थन में हैं। अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा अहमियत जलालपुर विधानसभा के मतदाताओं की ही है। ऐसे में बीजेपी ने यहां के सबसे अहम नेता को अपने साथ कर लिया है। ऐसे में चुनाव से पहले ही इस सीट पर बीजेपी ने अखिलेश यादव को बड़ा झटका दे दिया है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।