PM मोदी आज भोपाल में करेंगे रोड शो, 200 से अधिक झांकियां पीएम का करेंगी स्वागत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

PM मोदी आज भोपाल में करेंगे रोड शो, 200 से अधिक झांकियां पीएम का करेंगी स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के भोपाल दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री तीन लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। सागर और हरदा में प्रधानमंत्री मोदी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि भोपाल में उनका एक किलोमीटर का भव्य रोड शो होगा, जिसकी जानकारी मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी थी। रोड शो में 200 से अधिक मंचों पर अलग-अलग तरह से उनका स्वागत किया जाएगा। कलाकार, साधु-संत, और विभिन्न-विभिन्न वर्गों के लोग पीएम मोदी का अभिनंदन करेंगे। रोड शो में सांस्कृतिक झांकियां भी रहेंगी।

बड़तूमा में पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित

मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादन ने भोपाल में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी माहौल में पांचवीं बार मध्य प्रदेश के दौरे पर है। पीएम मोदी बड़तूमा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री बैतूल लोकसभा क्षेत्र में आने वाले हरदा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। रोड शो की शुरूआत लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से होगी। रोड शो रोशनपुरा होते हुए अपेक्स सर्किल तक जाएगी।

MP में पीएम मोदी का पांचवां दौरा

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पीएम मोदी पहली बार 7 अप्रैल को जबलपुर आए थे और भव्य जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद 9 अप्रैल को बालाघाट पहुंचे उसके बाद 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया और 19 अप्रैल दमोह में जनसभाओं को संबोधित किया था। आज प्रधानमंत्री सागर, बैतूल और भोपाल आ रहे हैं। 20 दिनों में पीएम मोदी पांचवी बार मध्य प्रदेश आ रहे है। आपको बता दे कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है।

मध्य प्रदेश को पीएम ने दी कई सौगात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी मध्य प्रदेश आए हैं। उन्होंने प्रदेश को कई सौगातें दी हैं। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए कई परियोजनाओं की सौगात दी है। मध्य प्रदेश को साढे 15000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष विकास कार्यों के लिए मिल रहे हैं, जबकि 2013 से पहले सिर्फ डेढ़ सौ करोड़ रुपये मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश का समान रूप से ध्यान रखा। इसलिए एमपी के मन में मोदी के मन में एमपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।