PM मोदी कल Coal India की दो परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन PM Modi Will Inaugurate Two Projects Of Coal India Tomorrow

PM मोदी कल Coal India की दो परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को Coal India की 1,393.69 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं कोयले को खदान से रवानगी स्थल तक पहुंचाने से जुड़ी हैं। खदान से रवानगी स्थल यानी मालगाड़ियों तक पहुंचाने की (फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी-एफएमसी) परियोजनाओं से कोयला परिवहन के लिए सड़क यातायात पर कोल इंडिया की निर्भरता कम होने की उम्मीद है।

  • PM मोदी कल Coal India दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
  • ये परियोजनाएं कोयले को खदान से रवानगी स्थल तक पहुंचाने से जुड़ी हैं
  • PM ऑनलाइन माध्यम से दो FMC परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

परियोजनाओं पर करोड़ों की लागत का अनुमान

PM Modi8 8

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि Coal India की इकाई नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के स्वामित्व वाली मध्य प्रदेश में स्थित परियोजनाएं पर्यावरण-अनुकूल तरीके से कोयले की आपूर्ति और गुणवत्ता को बढ़ाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी 29 फरवरी को ऑनलाइन माध्यम से दो FMC परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि इन परियोजनाओं पर 1,393.69 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

इन परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

Narendar Modi 2

बयान के अनुसार, जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, वे जयंत OCP CHP-SILO और Dudhichua OCP CHP-SILO हैं। जयंत OCP CHP-SILO की क्षमता 1.5 करोड़ टन है। इसे 723.50 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित किया गया है। इसी तरह, एक करोड़ टन सालाना क्षमता वाली Dudhichua OCP CHP-SILO का निर्माण 670.19 करोड़ रुपये के निवेश से किया गया है। बयान के अनुसार इन परियोजनाओं से कोयला परिवहन में लगने वाले समय के साथ-साथ उत्पादन लागत भी कम होगी और यातायात भीड़, दुर्घटनाओं और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।