PM मोदी के व्हाट्सप्प चैनल ने तोड़ा सबका रिकॉर्ड ! 24 घंटे के अंदर ही बनाया ये रिकॉर्ड - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

PM मोदी के व्हाट्सप्प चैनल ने तोड़ा सबका रिकॉर्ड ! 24 घंटे के अंदर ही बनाया ये रिकॉर्ड

व्हाट्सप्प हर दिन अपने आपको अपडेट करते रहता है। अब इसके अंदर एक ऐसा नया फीचर आ चुका है जिसकी मदद से आप देश के कलाकारों, न्यूज़ चैनलों , नेताओं, अभिनेताओं के साथ व्हाट्सप्प पर ही कनेक्ट हो सकते हैं। ये फीचर काफी मज़ेदार भी है, जहां ये देखने को मिलता है की आखिरकार किनके कितने फॉलोवर्स हैं ? लेकिन इन सभी फॉलोवर्स के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा काफी उभरकर आ रहा है, जहां उन्होंने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बाद अब व्हाट्सप्प पर भी एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो सबको हैरान कर देगा। चलिए जानते हैं की आखिरकार वो बात है क्या ?
PM MODI WHAT

व्हाट्सअप चैनल में पीएम मोदी की एंट्री

व्हाट्सप्प में इस नए फीचर के आने के बाद सभी की एंट्री हो रही है , और इस सिलसिले में पीएम मोदी ने 19 सितंबर के दिन व्हाट्सप्प के चैनल में एंट्री ली। दुनियाभर के लोग ही इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो उस कतार में पीएम मोदी कैसे पीछे रह सकते हैं ? आपको बता दें की इस नए फीचर में एंट्री लेने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले इस चैनल के अंदर संसद भवन के अंदर खींची गयी तस्वीर को व्हाट्सप्प पर शेयर की। जिसपर करोड़ो लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दिखाई है। बता दें की जो फोटो पीएम मोदी ने व्हाट्सप्प चैनल में शेयर की है उसमें वो खुद ही नज़र आ रहे हैं।

24 घंटे में पीएम मोदी से जुड़े 10 लाख लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही व्हाट्सएप चैनल से जुड़े तो बहुत ही कम समय के अंदर उनके चैनल पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स जुड़ गए। बता दे कि गुरुवार के दिन 11:50 पर पीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल पर 17 लाख 12 हज़ार 721 फॉलोवर्स थे। और अगर आज की बात करें तो कुल मिलाकर उनके 4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं।उन्होंने व्हाट्सएप चैनल पर जो फोटो शेयर की है उसके साथ एक कैप्शन भी लिखा है जिसमें लिखा हुआ है की “व्हाट्सएप समुदाय से जुड़कर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। आइए यहां जुड़े रहें! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है…”
PM MODI 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।