झारखंड में NCP के एकमात्र विधायक ने छोड़ा हेमंत सरकार का साथ - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

झारखंड में NCP के एकमात्र विधायक ने छोड़ा हेमंत सरकार का साथ

HIGHLIGHTS:
  • MLA कमलेश सिंह ने हेमंत सरकार से अपना समर्थन वापस लिया
  • NCP विधायक के इस फैसले से सोरेन सरकार पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ेगा
  • सोरेन सरकार के पास है पर्याप्त संख्या बल 
  • कमलेश सिंह ने सरकार से हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग की थी

 

झारखंड विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करके कमलेश सिंह ने बताया कि वो राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं। कमलेश सिंह ने सरकार से हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग रखी थ। उन्होंने कहा कि सरकार जनभावनाओं का सम्मान नहीं कर रही है, इसलिए मैं समर्थन वापस ले रहा हूँ।

सोरेन सरकार पर नहीं पड़ेगा कोई असर 

वर्ष 2019 में जब राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार बनी थी, तभी उन्होंने इसे समर्थन देने का ऐलान किया था। तब से लेकर अब तक सदन में एक से ज्यादा बार विश्वास मत के मौके आए, जिसमें उन्होंने सरकार का समर्थन किया। हालांकि NCP विधायक के इस फैसले से सोरेन सरकार पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ेगा। उसके पास पर्याप्त संख्या बल है।

हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग

कमलेश सिंह विधानसभा में पलामू के हुसैनाबाद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने हाल में सरकार से हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग रखी थी और इसके लिए 31 अक्टूबर तक की डेडलाइन दी थी।उन्होंने कहा कि सरकार जनभावनाओं का सम्मान नहीं कर रही है, इसलिए उन्होंने समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।

स्पीकर ने दलबदल की शिकायत पर लिया संज्ञान

बता दें कि कमलेश सिंह NCP के अजीत पवार गुट के साथ हैं। इसे लेकर एनसीपी शरद पवार गुट के महाराष्ट्र के विधायक जितेंद्र अवहद ने उनके खिलाफ झारखंड विधानसभा के स्पीकर के पास दल-बदल की शिकायत की थी।इस मामले में स्पीकर की कोर्ट में कार्यवाही फिलहाल विचाराधीन है।झारखंड विधानसभा के स्पीकर ने दलबदल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस भेजा है। कमलेश सिंह झारखंड विधानसभा में हुसैनाबाद सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसपर इसी शिकायत के आलोक में स्पीकर का ट्रिब्यूनल इस मामले में 12 अक्टूबर को पहली सुनवाई करेगा। इसकी सूचना कमलेश सिंह के अलावा शिकायतकर्ता को भी भेज दी गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।