देश में एक ही गारंटी चलती है वह है PM मोदी की गारंटी : अनुराग ठाकुर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

देश में एक ही गारंटी चलती है वह है PM मोदी की गारंटी : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि आज देश में एक ही गारंटी चलती है वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी जबकि कांग्रेस की तमाम गारंटियां पूरी तरह विफल साबित हुई हैं।
हिमाचल प्रदेश के दो दिनों के प्रवास पर आए श्री ठाकुर ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के संगठन कौशल के चलते हालिया कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बड़ी जीत के लिए सर्वश्री मोदी व नड्डा समेत भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि इसी तरह हिमाचल की जनता इस बार फिर आम चुनाव में भाजपा की जीत की हैट्रिक लगवाएगी और केन्द्र में तीसरी बार श्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनवाएगी। उन्होंने कहा कि जहां एक और यह भाजपा की जीत की ‘हैट्रिक’ होगी वहीं कांग्रेस की हार की भी ‘हैट्रिक’ होगी।
उन्होंने कहा कि आज दुनिया का विश्वास भारत में और भारत के नेतृत्व में लगातार बढ़ रहा है। दुनिया मानती है कि भारत की तरक्की होगी तो दुनिया की तरक्की होगी। श्री मोदी भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक के पद तक पहुंचे हैं। इसी तरह से श्री नड्डा ने भी एक सामान्य कार्यकर्ता से लेकर दुनिया के सबसे बड़े राजनीति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद तक पहुंचाने का कीर्तिमान स्थापित किया है।
श्री ठाकुर ने शनिवार को अपने प्रवास के पहले दिन चिंतपूर्णी जी विधानसभा के मैड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा शामिल हुए। इससे पूर्व श्री ठाकुर ने बिलासपुर भाजपा की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के अभिनंदन कार्यक्रम में विशाल जनसमूह को संबोधित किया व जसवां प्रागपुर विधानसभा के कलोहा व ऊना जिले के ज्वार में सेक्टर प्रभारियों संग बैठक भी की।
श्री ठाकुर ने कहा कि तीन राज्यों को जीत दिलाने में हिमाचल की बहुत बड़ी भूमिका है। यहां की सरकार जो फेल हुई है उनकी जो गारंटियां फेल हुई है, उनके वादों से आज भाजपा को बहुत लाभ मिल रहा है। आज देश में एक ही गारंटी चलती है वह है श्री मोदी की गारंटी।’’ उन्होंने कहा कि आपदा के समय हमारी सरकार ने नियमों से आगे जाकर भी हिमाचल की हर संभव मदद की है। श्री मोदी ने हिमाचल के विकास के लिए न पहले कमी की थी न अब की है। देश ने तो फिर मन बना लिया है फिर एक बार मोदी सरकार हिमाचल वासी भी मन बना ले फिर चार की चार जिताएंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों से संवाद करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की अंतिम आदमी तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु शुरू किया गया एक देशव्यापी अभियान है। इसमें मोदी की गारंटी की गाड़ी देश के सभी पंचायत और नगर निकायों में जाएगी। ये मोदी की गारंटी की गाड़ी विकास का सशक्त हस्ताक्षर है।
कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के एक सांसद के पास से इतना काला धन निकाला है की नोट गिनने वाली मशीनें खराब हो गईं। आज या स्पष्ट है कि कांग्रेस क्यों नोटबंदी, ईडी और सीबीआई का विरोध करती है। मोदी ने 10 साल पहले प्रधानमंत्री बनने के साथ कहा था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा और आज हम गर्व से कह सकते हैं कि उन्होंने न खाया है, न किसी को खाने दिया है।’’
उन्होंने कहा कि आपदा के बाद से अभी तक हिमाचल प्रदेश में राहत कार्य, विकास एवं पुनर्वास के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा लगभग 1000 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी की जा चुकी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश को लगभग 2,700 करोड़ रुपये दिए गए थे जिस से हिमाचल को अत्यंत लाभ मिला।’’
श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने देश के आराध्य श्री राम लला को वर्षों तक टेंट में रखा। उससे पहले अंग्रेजों और मुगलों ने भी हमारे श्री राम को टेंट में रखा। आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ विश्व के 100 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं के 400 वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।