Varanasi: PM मोदी ने भव्य प्रतिमा का किया अनावरण, बोले- संत रविदास सबकी प्रेरणा Varanasi: PM Modi Unveiled The Grand Statue, Said- Saint Ravidas Is Everyone's Inspiration

Varanasi: PM मोदी ने भव्य प्रतिमा का किया अनावरण, बोले- संत रविदास सबकी प्रेरणा

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने संत गुरु रविदास को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आज वाराणसी में संत रविदास की एक 25 फीट ऊंची प्रतिमा का प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान PM मोदी ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद और लंगर भी खाया। इस दौरान PM मोदी ने कहा कि, काशी का सांसद होने के नाते, जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी भी बनती है कि मैं बनारस में आप सबका स्वागत भी करूं और आप सबकी सुविधाओं का खास खयाल भी रखूं. मुझे खुशी है कि संत रविदास जी की जयंती पर मुझे इन दायित्वों को पूरा करने का अवसर मिला है

  • PM मोदी वाराणसी में संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में शामिल हुए
  • कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने संत गुरु रविदास को पुष्पांजलि अर्पित की
  • PM ने संत रविदास की एक 25 फीट ऊंची प्रतिमा का प्रतिमा का अनावरण किया
  • PM मोदी ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद और लंगर भी खाया

मुझे प्रतिमा के लोकार्पण का मिला सौभाग्य- PM मोदी

PM MODI34

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज मुझे संत रविदास जी की नई प्रतिमा के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है। संत रविदास म्यूजियम की आधारशिला भी आज रखी है। मैं आप सभी को इन विकास कार्यों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, ‘भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि, महान विभूति भारत में जन्म लेते हैं. संत रविदास तो उस भक्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी। रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया था और सामाजिक विभाजन को भी पाटने का काम किया। ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव, इस सबके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई है।

संत रविदास सबकी प्रेरणा- PM मोदी

PM Modi20 2

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, जैसे संत रविदास सबकी प्रेरणा हैं, उसी तरह भाजपा सरकार भी समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार संत रविदास के विचारों को ही आगे बढ़ा रही है, भाजपा सरकार सबकी है, भाजपा सरकार की योजनाएं सबके लिए हैं। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ ये मंत्र आज 140 करोड़ देशवासियों से जुड़ने का मंत्र भी बन गया है। समानता, वंचित समाज को प्राथमिकता देने से ही आती है। इसलिए जो लोग, जो वर्ग विकास की धारा से दूर रह गए, पिछले 10 वर्षों में उनको ध्यान में रखकर ही काम हुआ है। पहले जिस गरीब को सबसे आखिरी समझा जाता था, आज सबसे बड़ी योजनाएं उन्हीं के लिए बनी हैं।

CM योगी भी रहे मौजूद

PMOO 1

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले दिन में बड़ी संख्या में भक्तों को वाराणसी में संत गुरु रविदास जन्मस्थली पर प्रार्थना करते हुए देखा गया। गुरु संत रविदास 15वीं शताब्दी के दौरान भारत के एक महान संत, दार्शनिक, कवि, समाज सुधारक और भगवान के अनुयायी थे। वह निर्गुण संप्रदाय के सबसे प्रसिद्ध और अग्रणी सितारों में से एक थे और उत्तर भारतीय भक्ति आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्होंने समाज में उच्च जाति के लोगों द्वारा निचली जाति के लोगों के लिए की जाने वाली छुआछूत की व्यवस्था के खिलाफ भी काम किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।