World News: भारत-अमेरिका के रिश्तों पर क्या बोले US नेवी फ्लीट मास्टर चीफ?

भारत-अमेरिका के रिश्तों पर क्या बोले US नेवी फ्लीट मास्टर चीफ?

David Isom

भारत और अमेरिका रक्षा संबंधों पर बात करते हुए अमेरिकी नौसेना के फ्लीट मास्टर चीफ डेविड आइसोम ने एक बड़ा बयान दिया है। बता दें आइसोम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रक्षा हितों में मदद करने में भारत की बड़ी भूमिका है। भारत-अमेरिका (America) के रिश्तों में लगातार मजबूती आ रही है। लगातार दोनों देश आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं।

  • भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बोले US नेवी फ्लीट मास्टर चीफ
  • ‘दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाईयों पर- डेविड आइसोम
  • दोनों देश आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे

हम रिश्तों को मजबूत करने में विश्वास रखते हैं- आइसोम

डेविड आइसोम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साझा हित, स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत महासागर,वाणिज्य की स्वतंत्रता और क्षमता की रक्षा में मदद करने में भारत की अहम भूमिका है। अमेरिका-भारत (India) की साझेदारी भविष्य का रास्ता है। हम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस के साथ साझेदारियों को बढ़ाते रहेंगे।

4 19

ऑस्ट्रेलिया के वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल रॉबर्ट चिपमैन क्या बोले?

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल रॉबर्ट चिपमैन ने जोर देकर कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध समय के साथ और मजबूत होंगे। चिपमैन ने कहा, भारत के साथ संबंध एक तरह से मजबूती से साथ खड़े हैं, खासकर हमारी नौसेना और वायुसेना के बीच। हमें पूरा विश्वास है कि समय के साथ यह और मजबूत होगा। हिंद-प्रशांत के बारे में बोलते हुए चिपमैन ने कहा कि क्षेत्र में लगातार तनाव बढ़ रहा है, हमें एक ठोस कदम उठाने की जरूरत है।दरअसल, इससे पहले बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल रॉबर्ट चिपमैन ने उप सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने दिल्ली में सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से भी मुलाकात की। दोनों ने आपसी हित के मुद्दों और दोनों वायु सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के क्षेत्रों पर चर्चा की।

Marshal Robert Chipman

सभी 15 सिफारिशों को पूरा करने की घोषणा की- FATF

बता दें मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने यूएई द्वारा अपनी कार्य योजना की सभी 15 सिफारिशों को पूरा करने की घोषणा की है और इस उपलब्धि पर यूएई को बधाई दी है। यह घोषणा फ्रांस की राजधानी पेरिस में 19 से 23 फरवरी के बीच आयोजित एफएटीएफ की पूर्ण बैठक के बाद की गई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 12 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।