LoC पर घुसपैठ से निपटने के लिए भारतीय सैनिक पूरी तरह तैयार : सेना के शीर्ष अधिकारी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

LoC पर घुसपैठ से निपटने के लिए भारतीय सैनिक पूरी तरह तैयार : सेना के शीर्ष अधिकारी

सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सैनिक घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पूरी तरह से सतर्क हैं।

सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सैनिक घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पूरी तरह से सतर्क हैं।
जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), 16वीं कोर, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने 2022-2023 के लिए एक खेल कैलेंडर जारी करने के मौके पर रियासी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एलओसी पर तैनात हमारे जवान पूरी तरह से सतर्क हैं। अगर दुश्मन ने घुसपैठ की कोई कोशिश की तो हम उसे शत-प्रतिशत नाकाम कर देंगे।’’
कैलेंडर को भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर खेल परिषद ने संयुक्त रूप से तैयार किया है। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि सीमा पार पहले से ही आतंकवादी शिविर मौजूद हैं और वे अभी भी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मौसम के अनुसार उनकी संख्या घटती-बढ़ती है।’’
सेना की 16वीं कोर द्वारा शुरू की जा रही खेल गतिविधियों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और ‘फिट इंडिया अभियान’ की भावना को ध्यान में रखते हुए खेल कैलेंडर विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों को पहचान बनाने में अवसर प्रदान करेगा।
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने हमेशा खेलों को बढ़ावा दिया है और भविष्य में भी ऐसा करती रहेगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 6 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।