बंगाल में अमित शाह की हुंकार, शनिवार और रविवार को करेंगे रैलियां - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

बंगाल में अमित शाह की हुंकार, शनिवार और रविवार को करेंगे रैलियां

अमित शाह शनिवार को मायापुर में इस्कॉन मंदिर जाएंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह ठाकुरनगर क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में बीजेपी अपनी पैठ को मजबूत बनाने की कोशिश में लगी हुई है। इसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार बंगाल दौरे पर बने हुए हैं। गृह मंत्री शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके आलावा वह कई और कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अमित शाह आज रात कोलकाता पहुंचेंगे और शनिवार से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। 
गृह मंत्री के दो दिवसीय अभियान का पूरा कार्यक्रम 
अमित शाह शनिवार को मायापुर में इस्कॉन मंदिर जाएंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह ठाकुरनगर क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह शनिवार की शाम पार्टी के सोशल मीडिया टीम के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री रविवार को हावड़ा के डुमुरजाला में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दिन वह अरविंदों भवन और बेलूर मठ का भी दौरा करेंगे। शाह बेलूर में रविवार को एक जूट मिल के कर्मचारी के घर दोपहर का भोजन भी कर सकते हैं। 
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 42 में से 18 सीटें जीती थीं। इसके बाद से भाजपा वहां की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार को लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता से बेदखल करने के लिए पार्टी एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री इस सिलसिले में लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।