बंगाल: चोपड़ा पहुंचे राज्यपाल आनंद, हादसे में जान गंवाने वाले 4 नाबालिगों के परिजनों से करेंगे मुलाक़ात Bengal: Governor Anand Reached Chopra, Will Meet The Families Of 4 Minors Who Lost Their Lives In The Accident

बंगाल: चोपड़ा पहुंचे राज्यपाल आनंद, हादसे में जान गंवाने वाले 4 नाबालिगों के परिजनों से करेंगे मुलाक़ात

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस मंगलवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा पहुंचे। राज्यपाल उन चार बच्चों के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे जिनकी भारत-बांग्लादेश सीमा के पास जल निकासी विस्तार के दौरान मिट्टी में धंस जाने से मौत हो गई थी। राजभवन के एक सूत्र ने बताया कि राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस सोमवार रात किशनगंज के लिए ट्रेन में सवार हुए। इसके बाद वह सड़क मार्ग से चोपड़ा पहुंचे।

  • बंगाल के राज्यपाल उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा पहुंचे
  • राज्यपाल उन बच्चों के परिवार से मिलेंगे जिनकी मिट्टी में धंस जाने से मौत हुई
  • राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस सोमवार रात किशनगंज के लिए ट्रेन में सवार हुए
  • इसके बाद वह सड़क मार्ग से चोपड़ा पहुंचे

बंगाल के राज्यपाल पहुंचे चोपड़ा

CV Anand Bose 1

राजभवन के अधिकारी ने बताया, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल चोपड़ा पहुंचे। वह वहां मृतक बच्चों के परिजनों और अभिभावकों से मुलाकात करेंगे।” चोपड़ा प्रखंड के चेतनगाछ गांव में 12 फरवरी को खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से उसके नीचे दब कर पांच से 12 साल की उम्र के चार बच्चों की मौत हो गई थी। निर्माण कार्य सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा किया गया था।

CM ममता ने BSF को ठहराया जिम्मेदार

mamta1

इस दुर्घटना ने उस वक्त राजनीतिक मोड़ ले लिया जब तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चार नाबालिगों की मौत के लिए लापरवाही का आरोप लगाते हुए BSF को जिम्मेदार ठहराया। तृणमूल कांग्रेस ने घटना के लिए BSF को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि उसकी लापरवाही से चारों बच्चों की जान गई। TMC के एक दल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर हादसे की जांच की मांग की थी। उन्होंने सी. वी. आनंद बोस से चोपड़ा का दौरा करने का भी आग्रह किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + eleven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।