भारत के कड़े तेवर के बाद कनाडा ने की तनातनी कम करने की कोशिश - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

भारत के कड़े तेवर के बाद कनाडा ने की तनातनी कम करने की कोशिश

खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद भारत से बढ़ी तनातनी को कम करने के लिए कनाडा ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कनाडा के परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की एयर इंडिया के विमानों में विस्फोट की धमकी को लेकर कहा कि उनकी सरकार हर धमकी को गंभीरता से लेती है।

एयर इंडिया की उड़ानों में विस्फोट की धमकी 

सरकार सुरक्षा एजेंसियों से मिलकर इसकी जांच कर रही है। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर आईसीसी व‌र्ल्ड कप फाइनल के दिन 19 नवंबर को एयर इंडिया की उड़ानों में विस्फोट की धमकी दी है। उसने सिखों से इसमें यात्रा नहीं करने को कहा है। कनाडा सरकार और रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने पुष्टि की है कि वह संभावित आतंकी धमकी की जांच कर रही है।

घमकी की हमें जानकारी है- पाब्लो रोड्रिग्ज
हालांकि, आरसीएमपी ने आगे किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया। कनाडा के परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर डाले पोस्ट में कहा कि हम हाल की धमकी से अवगत हैं और हमारी सरकार इसे गंभीरता से लेकर जांच में जुटी है। पाब्लो ने कहा, कनाडा के लोगों की सुरक्षा के लिए जो भी संभव हो सकता है हम करेंगे।

विदेशी सरकारों पर दबाव डालना जारी रखेगा भारत
वहीं, भारत ने भी गुरुवार को कहा कि वह विदेशी सरकारों पर यह दबाव डालना जारी रखेगा कि वे ऐसे किसी भी चरमपंथी तत्वों को अपने यहां जगह न दें। विदेश विभाग के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आतंकी धमकी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हम इससे निपटने के लिए जरूरी उपाय कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।