प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिसली सिद्धू की जुबान, सवाल का जवाब देते हुए मुंह से निकली गाली - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिसली सिद्धू की जुबान, सवाल का जवाब देते हुए मुंह से निकली गाली

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू की जुबान फिसल गई और एक सवाल का जवाब देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। शुक्रवार को कुछ ऐसा ही वक्या हुआ जब चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता के दौरान सिद्धू की जुबान फिसल गई और एक सवाल का जवाब देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू राज्य की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे थे। इस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने उनसे राज्य सरकार द्वारा बांटे जा रहे लेबर कार्ड के बारे में सवाल पूछा? इसी सवाल के जवाब में सिद्धू चन्नी सरकार की स्कीम के बारे में बताते-बताते गाली दे बैठे। 


सिद्धू ने कहा, मैं यह कह रहा हूं कि हमारी स्कीम वो नहीं है…हमारी जो अर्बन गारंटी है किसी ने दी है गारंटी…@#$@@@..इसके बाद वो अपनी बात कहते हुए आगे बढ़ गए। सन्यूज़ एजेंसी द्वारा इसका वीडियो भी शेयर किया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने कहा कि शहरी मजदूरों को रोजगार की गांरटी दी जाएगी। मनरेगा की तरह शहरों में भी रोजगार के लिए योजना बनाई जाएगी, जिसमें कुशल व अकुशल मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा। सिद्धू ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से हमने अमीरों को जिक्र किया है, लेकिन किसी ने मजदूर का जिक्र नहीं किया।

पंजाब सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी को हटाया, वरिष्ठ अधिकारी चट्टोपाध्याय संभालेंगे जिम्मेदारी

पंजाब मॉडल में इनका जिक्र होगा और इनके कल्याण के लिए योजनाएं बनेंगी। सिद्धू ने कहा कि आज सुबह उन्होंने मोहाली के मदनपुरा चौक पर देखा कि मजदूरों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। लेबर कार्ड के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। पंजाब मॉडल में ऐसा नहीं होगा। गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।