अलवर में भीड़ द्वारा युवक की हत्या पर बोले पूनिया-कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

अलवर में भीड़ द्वारा युवक की हत्या पर बोले पूनिया-कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क

अलवर के बड़ौदामेव में एक युवक की मोटरसाइकिल से एक महिला को टक्कर लगने के बाद कुछ लोगों ने उस युवक को इतना पीटा कि रविवार को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

राजस्थान के अलवर में भीड़ द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले को लेकर राज्य बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सत्ताधारी कांग्रेस पर हमला किया। पूनियां ने सोमवार को घटना पर कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है।
पूनिया ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर राजसमंद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक तरफ तो राजस्थान की सरकार मॉब लिंचिंग पर कानून लाती है … उस समय मुख्यमंत्री के भाषण देखिए कि किस तरीके से उन्होंने मॉब लिंचिंग के कानून की पैरवी की..लेकिन कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है।’’
उल्लेखनीय है कि अलवर के बड़ौदामेव में एक युवक की मोटरसाइकिल से एक महिला को टक्कर लगने के बाद कुछ लोगों ने उस युवक को इतना पीटा कि रविवार को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। युवक योगेश (19) के परिजनों ने अलवर में बड़ौदामेव थाने के पास विरोध प्रदर्शन किया था और हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस जिस तरीके से राजस्थान में ही नहीं, हिंदुस्तान में इतने वर्षों तक तुष्टीकरण की जो राजनीति करती रही, उसकी परिणति यह है कि आज राजस्थान के दलितों को सबसे ज्यादा प्रताड़ित होना पड़ रहा है।’’ 
पूनिया ने कहा, ‘‘मेवात क्षेत्र राजस्थान की कानून व्यवस्था के लिए एक चुनौती बन गया है.. ऐसा तब होता है जब पुलिस का इकबाल खत्म हो जाता है। राजस्थान के गृह मंत्री जो मुख्यमंत्री भी हैं, इस घटना पर उनका एक भी ट्वीट या बयान नहीं आया।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।