Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live: राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, CM भजनलाल शर्मा नोे दिया वोट

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live: देशभर में चुनावी दौरा जारी है, वहीं आज देश के कई राज्यों में चुनाव शुरू हो गए हैं। वहीं आज राजस्थान के पहले चरण में 12 लोकसभा साटों पर मतदान शुरू हो गए हैं। प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे। पहले फेज में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

Highlights

  • आज से शुरू हुई वोटिंग
  • राजस्थान के 12 सीटों पर मतदान
  • 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग

प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे। पहले फेज में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

voting2

हनुमानगढ़ जंक्शन के बूथ संख्या 86 में ईवीएम में आई तकनीकी खराबी। करीब एक घंटे तक नहीं चली मशीन, आमजन को करना पड़ा भारी परेशानी का सामना। मतदाता बोले- नौकरी जाने से भी हम हो गए लेट, मशीन खराब होने से कुछ मतदाता बिना वोट डाले हुए रवाना।

भरतपुर में एक पोलिंग बूथ पर मतदान आधा घंटा देरी से हुआ शुरू।

सीकर में इंडिया गठबंधन से माकपा उम्मीदवार अमराराम ने मतदान कर दिया है। उन्होंने धोद विधानसभा के मुंडवाड़ा की राजकीय स्कूल में बूथ संख्या 222 पर अपना वोट डाला है। इस दौरान उनके परिवार के सभी सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे।

voting3

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए 24,370 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। इसमें 5,729 शहरी, 17,922 ग्रामीण सहित 719 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। साथ ही मतदान प्रोत्साहन के लिए महिलाओं और युवाओं द्वारा 768-768 तथा 96 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किए जाएंगे

राजस्थान निर्वाचन विभाग ‘कोई भी मतदाता न छूटे’ उद्देश्य के साथ सुगम मतदान और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रहा है। इस क्रम में मतदाताओं को बूथ पर लाइन में खड़े लोगों की रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराने के लिए IT का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही, राज्य स्तर पर बेस्ट सेल्फी अवार्ड देने, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड और स्याही लगी अंगूली दिखाने पर विभिन्न विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं पर छूट सहित कई प्रयास किए जा रहे हैं।

जयपुर में वोट देने पहुंचे CM भजनलाल शर्मा

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। 21 राज्योंर, केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें सबसे अधिक सीटें तमिलनाडु से हैं। यहां आज सभी 39 सीटों पर पहले चरण में ही वोटिंग हो रही है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 15 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।