राहत : राजस्थान में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

राहत : राजस्थान में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

जयपुर में ओमीक्रॉन की चपेट में आए 9 लोगों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, इन्हें 7 दिन के होम क्वारंटाइन में रहना जरूरी होगा।

भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट को लेकर दहशत का माहौल है। इस बीच राजस्थान से राहत देने वाली खबर सामने आई है। जयपुर में ओमीक्रॉन की चपेट में आए 9 लोगों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, इन्हें 7 दिन के होम क्वारंटाइन में रहना जरूरी होगा।
राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) अस्पताल में ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 9 मरीजों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है।

ओमिक्रोन के खतरे के बीच DGCA का बड़ा फैसला, सभी कमर्शियल फ्लाइट्स पर 31 जनवरी तक बढ़ाया प्रतिबंध

उनकी ब्लड, सीटी स्कैन व अन्य सभी जांच सामान्य हैं। चिकित्सकों ने उन्हें 7 दिन क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। ओमीक्रॉन को कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से कहीं ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। ऐसे में अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। भारत में ओमीक्रॉन के सबसे पहले दो मामले कर्नाटक से सामने आए थे।
चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि विभाग कोरोना के नए वेरियंट को लेकर शुरू से ही सजग और सतर्क था। जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आते ही संक्रमितों को आरयूएचएस में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। साथ ही उनके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की ट्रैकिंग और ट्रेसिंग भी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि 9 मरीजों में से 4 की गुरुवार दोपहर और शेष 5 की दोनों नेगेटिव रिपोर्ट शाम को प्राप्त हुई।
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि अभी ओमीक्रॉन वैरिएंट पर शोध चल रहे हैं। इस संक्रमण का प्रसार तेजी से होता है लेकिन यह डेल्टा की तरह घातक नहीं है। उन्होंने कहा कि टीके के दोनों डोज लगने पर यह कम असर करता है। उन्होंने लोगों से टीके की दोनों खुराक लगवाने की भी अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + seven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।