Rajasthan: झालावाड़ में सड़क हादसे का शिकार हुई वैन, 9 लोगों की मौत

Rajasthan: झालावाड़ में सड़क हादसे का शिकार हुई वैन, 9 लोगों की मौत

Rajasthan

Rajasthan: आए दिन सड़क हादसे सामने आते हैं। इन सड़क हादसों में हजारों लोग अपनी जान गवा देते हैं। ताजा मामला राज्लथान के झासावड़ से सामने आया है। जहां, रविवार सुबह राजस्थान के झालावाड़ में एक ट्रक और एक वैन की टक्कर के बाद मध्य प्रदेश में एक शादी से लौट रहे नौ लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

Highilights

  • राजस्थान में भीषण हादसा
  • हादसे में 9 लोगों की मौत
  • हादसे के आरोपियों को किया गिरफ्तार

सड़क हादसे के शिकार हुए 9 लोग

राजस्थान के झालावाड़ से एक भीषक सड़क हादसा सामने आया है।  बता दें, बारात से लौट रहे लोगों की वैन की एक ट्रक से टक्कर के बाद नौ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के वैन के परखच्चे उड़ गए।

rajastha4

वैन के उड़े परखच्चे

हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

rajasthan3 5

झालावाड़ की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कहा कि मृतक घर जा रहे थे जब जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे वह एक ट्रक से टकरा गया।

घटना के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कहा, “राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग एक बारात से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।” आगे की जांच चल रही है।”

rajasthan4 4

अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि सभी मृतक बागड़ी समुदाय के हैं। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। शवों को अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया गया।

घायल का चल रहा इलाज

पुलिस ने बताया कि हादसा थाने से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर भोपाल मार्ग पर हुआ। पुलिस जैसे ही पहुंची तो उसने देखा कि कई लोग वैन में बुरी तरह फंसे थे, जिसे बमुश्किल निकालकर नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया तो वहीं एक का इलाज किया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।