क्रिकेटर हरभजन की पत्नी ने इंस्टा पर पोस्ट की 'पिंड' की तस्वीर, फैंस हुए उनके दीवाने - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

क्रिकेटर हरभजन की पत्नी ने इंस्टा पर पोस्ट की ‘पिंड’ की तस्वीर, फैंस हुए उनके दीवाने

NULL

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस औैर क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है और उसका कैप्शन में लिखा है कि मजा पिंड दा।

geeta basra

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिंड को पंजाबी में गांव कहते हैं। गीता ने जो इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है उसका यह मतलब है कि वह इस तरह से गांव में मजे ले रही हैं।

Maza Pind Da … ??

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra) on

सोशल मीडिया पर गीता की इस तस्वीर पर उनके फैंस उन्हें लाइक कर रहे हैं और साथ ही कमेंट बॉक्स पर तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं।

2 102

आपको बता दें कि इस तस्वीर में गीता ने हरे रंग का सूट पहना है और वह इस सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। गीता ने इसके अलावा अपनी और हरभजन सिंह के साथ एक ओर तस्वीर पोस्ट की है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।

Oh hey there partner .. ❤️???? @harbhajan3 #hubby #lifepartner #love #family

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra) on

गीता बसरा एक मॉडल और अभिनेत्री हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी की है और शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से कुछ दूरी बना ली है। गीता अपने फैंस से सोशल मीडिया पर जुड़ी हुई हैं।

3 63

अक्सर गीता सोशल मीडिया पर अपनी बेटी हिनाया और पति हरभजन केसाथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

1 44

गीता औैर हरभजन ने एक-दूसरे को सात साल तक डेट करने के बाद साल 2015 में शादी कर ली थी। गीता और हरभजन की साल 2016 में बेटी हिनाया हुई थीं।

2 103

गीता और हरभजन के फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पंसद है और सोशल मीडिया पर गीता तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

2 104

गीता बसरा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें हैं जो उनकी खूबसूरती को बयान करती हैं। गीता के इंस्टाग्राम पर 3 लाख 21 हजार फॉलोअर्स हैं।

3 64

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।