IPL 2024 शेड्यूल, सीजन ओपनर में ही धोनी Vs कोहली

IPL 2024 शेड्यूल, सीजन ओपनर में ही धोनी vs कोहली

जिस खबर का क्रिकेट फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे वह खबर आ चुकी है विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल अब से सिर्फ कुछ दिनों की दूरी पर खड़ा है। IPL 2024 के 17वें सीजन का शेड्यूल गुरुवार को जारी हो गया है। पहले मुकाबले में गत विजेता और ऑल टाइम फेवरेट चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खेलेगी। यह मैच उसके होमग्राउंड एमए चिदंबरम चेपॉक स्टेडियम में 22 मार्च को होगा। चेन्नई का सामना पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा। अभी सिर्फ 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है। बाकी मुकाबलों का शेड्यूल आईपीएल के शुरुआत के बाद आने की संभावना है।

HIGHLIGHTS

  • IPL 2024 शेड्यूल का हुआ ऐलान 
  • सीजन ओपनर में RCB बनाम CSK
  • 22 मार्च को खेला जाएगा ओपनिंग मैच
  • 26 मई को हो सकता है फाइनल

cr 2024022265d693dad79e6

IPL 2024  : सीजन ओपनर में RCB बनाम CSK

चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती दो मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी। महिला प्रीमियर लीग का फाइनल दिल्ली में खेला जाएगा, उसके तुरंत बाद मैदान को आईपीएल के लिए तैयार करने में समय लगेगा। इस कारण दिल्ली के शुरुआती दो मैच विशाखापत्तन में होंगे। देश में इस साल होने वाले आम चुनावों के कारण आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। अभी 17 दिनों का कार्यक्रम सामने आया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

1f41aab6 a430 4719 8e19 69a26b53f18d scaled

IPL 2024 : लोकसभा चुनाव होंगे आयोजित, दो भाग में आएगा आईपीएल शेड्यूल

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा, ”दो सप्ताह की अवधि के दौरान 10 शहरों में 21 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम न्यूनतम तीन मैच और अधिकतम पांच मैच खेलेगी। पहले सप्ताहांत में दो डबल हेडर होंगे, जिसकी शुरुआत शनिवार दोपहर को पंजाब किंग्स द्वारा दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी से होगी, इसके बाद शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगा। रविवार दोपहर (24 मार्च) को जयपुर में घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। रविवार शाम घरेलू टीम गुजरात टाइटंस का सामना पांच बार के विजेता मुंबई इंडियंस से होगा।”
बोर्ड ने कहा, ”बीसीसीआई भारत में आगामी लोकसभा चुनावों से संबंधित सभी आवश्यक प्रोटोकॉल और सलाह का पालन करते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा। एक बार 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद बोर्ड पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम से संबंधित किसी भी मुद्दे की समीक्षा करेगा और उसका समाधान करेगा। इसके बाद बीसीसीआई मतदान की तारीखों को ध्यान में रखते हुए शेष सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा।”
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया था कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। सिर्फ 2009 में ही IPL पूरी तरह से विदेश में (दक्षिण अफ्रीका) खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे। हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।

IPL 2024 schedule

Date Matches Venue      Time
22 March CSK VS RCB Chennai 8:00 PM
23 March PBKS VS DC Mohali 3:30 PM
23 March KKR VS SRH Kolkata 7:30 PM
24 March RR VS LSG Jaipur 3:30 PM
24 March GT VS MI Ahmedabad 7:30 PM
25 March RCB VS PBKS Bengaluru 7:30 PM
26 March CSK VS GT Chennai 7:30 PM
27 March SRH VS MI Hyderabad 7:30 PM
28 March RR VS DC Jaipur 7:30 PM
29 March RCB VS KKR Bengaluru 7:30 PM
30 March LSG VS PBKS Lucknow 7:30 PM
31 March GT VS SRH Ahmedabad 3:30 PM
31 March DC VS CSK Vizag 7:30 PM
01 April MI VS RR Mumbai 7:30 PM
02 April RCB VS LSG Bengaluru 7:30 PM
03 April DC VS KKR Vizag 7:30 PM
04 April GT VS PBKS Ahmedabad 7:30 PM
05 April SRH VS CSK Hyderabad 7:30 PM
06 April RR VS RCB Jaipur 7:30 PM
07 April MI VS DC Mumbai 3:30 PM
07 April LSG VS GT Lucknow 7:30 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।