विराट ने जयसूर्या को छोड़ा पीछे - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

विराट ने जयसूर्या को छोड़ा पीछे

NULL

कोलंबो : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आतिशी अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुये श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में गुरूवार को शानदार 131 रन ठोककर एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनत जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया और तीसरे नंबर पर पहुंच गये। विराट का 193 मैचों में यह 29वां शतक है। उन्होंने मात्र 96 गेंदों पर 131 रन की पारी में 17 चौके और दो छक्के लगाये। विराट इस मैच से पहले तक जयसूर्या की बराबरी पर थे जिनके 433 मैचों में 28 शतक हैं। विराट से आगे अब आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और हमवतन सचिन तेंदुलकर हैं। पोंटिंग ने 375 मैचों में 30 शतक और सचिन ने 463 मैचों में 49 शतक बनाये हैं।

विराट जिस गति से शतक बना रहे हैं उससे सचिन का रिकार्ड ज्यादा दूर नहीं लगता है। विराट ने इसी के साथ मौजूदा वर्ष में इंग्लैंड के जो रूट और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस को वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है। विराट के इस सत्र में 17 मैचों में 907 रन हो गये हैं जिनमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। डू प्लेसिस के 16 मैचों में 814 रन और रूट के 14 मैचों में 785 रन हैं।

इस बीच अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में उतरने के साथ अपने शानदार करियर में 300 वनडे खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बन गये हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़(340), मोहम्मद अजहरूद्दीन(334), सौरभ गांगुली(308) और युवराज सिंह (301) हैं। धोनी ने इस मैच से पहले तक 299 मैचों में 51.93 के औसत से 9608 रन बनाये हैं जिसमें 10 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं। इसमें नाबाद 183 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ है जो उन्होंने 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर वनडे में श्रीलंका के खिलाफ ही बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।