Virat Kohli बने पिता तो इन बड़ी हस्तियों ने दी बधाई

Virat Kohli बने पिता तो इन बड़ी हस्तियों ने दी बधाई

जिस दिन का इंतज़ार Virat Kohli के फैंस काफी समय से कर रहे थे आखिरकार वह दिन कल आ ही गया। कोहली और उनके  के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। विराट दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के इस बात की जानकारी फैंस के साथ साझा की।

HIGHLIGHTS

  • Virat Kohli और अनुष्का दोबारा बने माता-पिता
  • 15 फरवरी को हुआ दूसरे बच्चे का जन्म
  • बेटे का नाम रखा अकाय

virat kohli anushka sharma instagram 2023 12 ebc117520517c2db21b198b523aeb9cd

Virat Kohli मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ हो रही पांच मैचों की सीरीज में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें सीरीज के पहले दो मैचों के लिए स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन कोहली ने सीरीज के आगाज से पहले निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था। बीसीसीआई ने भी उनके फैसले का समर्थन किया था। उम्मीद थी कि वह सीरीज के बाकी तीन मैच खेलेंगे, लेकिन उन्हें स्क्वाड में नहीं चुना गया था। हालाँकि, फैंस को उनके इस महत्वपूर्ण सीरीज में न खेलने के कारण के बारे में नहीं पता चल पा रहा था। अब इस खबर के सामने आने के बाद सभी बातें साफ़ हो गई हैं।

PTI01 17 2024 000390B 0 1708398229739 1708398353052

मंगलवार को कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा,

भरपूर खुशियों के साथ और हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं। हमें सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया। हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी गोपनीयता का सम्मान करें।

Virat Kohli के इस पोस्ट पर फैंस और क्रिकेटर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं और इस जोड़ी को बेटे के जन्म की शुभकामनायें दे रहे हैं। महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, इरफ़ान पठान और अन्य बड़ी हस्तियां कोहली को सोशल मीडिया पर जमकर बधाईयाँ भेज रहे हैं।

इरफ़ान पठान ने भी कोहली को बधाइयां और अकाय को आशीर्वाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।