Ipl 2023: लीग स्टेज खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-पांच खिलाड़ी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Ipl 2023: लीग स्टेज खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-पांच खिलाड़ी

लीग स्टेज के आखिरी दिन कुल तीन शतक लगे। पहले मुंबई और हैदराबाद के मैच में कैमरून ग्रीन ने शतक लगाया और मुंबई को जीत दिलाई। उसके बाद शाम के मैच में पहले बैटिंग करते हुए विराट ने शतक लगाया और फिर चेस करते हुए शुभमन गिल ने शतक लगाकर गुजरात को जीत दिलाई और आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर किया।

रविवार को आईपीएल का लीग स्टेज समाप्त हुआ और सीजन 16 की टॉप -4 टीमें भी मिल गई। गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई की टीमों ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया। लीग स्टेज के आखिरी दिन कुल तीन शतक लगे। पहले मुंबई और हैदराबाद के मैच में कैमरून ग्रीन ने शतक लगाया और मुंबई को जीत दिलाई। उसके बाद शाम के मैच में पहले बैटिंग करते हुए विराट ने शतक लगाया और फिर चेस करते हुए शुभमन गिल ने शतक लगाकर गुजरात को जीत दिलाई और आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर किया। विराट और गिल के शतक से ऑरेंज कैप की रेस में भी बदलाव हुए। 
1684739621 gill 9
ऑरेंज कैप की रेस में लीग स्टेज तक सबसे ज्यादा रन आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाया है। फाफ इस पुरे सीजन कमाल की फॉर्म में रहे है और उन्होंने 14 मैचों में 56.15 की औसत से कुल 730 रन बनाए। इस दौरान फाफ के बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं। फाफ लीग स्टेज तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ भी है। फाफ के बल्ले से 36 छक्के लगे है। क्यूंकि फाफ की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई ऐसे में बाकी बल्लेबाज़ों के पास मौका है उनसे आगे निलने का। दूसरे नंबर पर गुजरात के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल है, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ शतक लगाकर 600 रन का आकड़ा पार किया और 14 मैचों में कुल अभी तक 680 रन बना लिए हैं और गिल के पास अभी क्वालीफायर मुकाबले खेलने का मौका भी है और वो फाफ से मात्र 50 रन दूर है,ऐसे में वो फाफ को पीछे छोड़ सकते है। गिल ने इस सीजन दो शतक और चार अर्धशतक लगाए है।
1684739638 viraaat bhia
वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली है, जिन्होंने कल शानदार शतकीय पारी खेली और लीग स्टेज तक 14 मैचों में 639 रन बना लिए। वहीँ चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 625 रन बनाए है। पांचवें नंबर पर चेन्नई के डिवॉन कॉनवे हैं, जिन्होंने अब तक 14 मैचों में 585 रन बनाए है। इनके पास भी मौका रहेगा आगे बढ़ने का। 
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ 
फाफ डु प्लेसिस      730
शुभमन गिल           680
विराट कोहली         639
यशस्वी जायसवाल   625
डेवोन कॉनवे           585
1684739652 shami and rashid
वहीँ पर्पल कैप की बात करें टॉप पर अभी गुजरात टाइटन के दो घातक गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और राशिद खान बने हुए है। दोनों गेंदबाज़ो ने 14 मैचों में 24-24 विकेट चटकाए है। इनके बाद इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल 21 विकेट, पियूष चावला, वरुण चक्रवर्ती और तुषार देशपांडेय के 20-20 विकेट हैं।  ऐसे में पियूष चावला और तुषार के पास मौका होगा की वो क्वालीफायर में विकेट निकल और आगे पहुंच सके। वहीँ शमी और राशिद में पर्पल कैप के लिए कड़ी लड़ाई चल रही है ऐसे में देखना मज़ेदार होगा की दोनों में से अंत में कौन पर्पल कैप अपने सर पर पहनता है। 
-आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ 
मोहम्मद शमी 24
राशिद खान 24
युजवेंद्र चहल 21
पीयूष चावला 20
वरुण चक्रवर्ती 20
तुषार देशपांडे 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।