मुंबई इंडियंस ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत, कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

मुंबई इंडियंस ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत, कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी

विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का शुरू से बोलबाला रहा हैं। इस टीम ने पहले मुकाबले से जो विपक्षी टीम पर बरसना शुरू की हैं, अब तक रुकी ही नहीं हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम ने बाकी चारों टीम के नाक में दम कर रखा हैं।

विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का शुरू से बोलबाला रहा हैं। इस टीम ने पहले मुकाबले से जो विपक्षी टीम पर बरसना शुरू की हैं, अब तक रुकी ही नहीं हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम ने बाकी चारों टीम के नाक में दम कर रखा हैं। कल भी इस टीम ने गुजरात जाएंट्स को 55 रनों से हरा कर ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई। आइए वीडियो के जरिए जानते हैं आगे की खबरें।
1678858089 1
कल हुए टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की ओपनिंग जोड़ी तो 1 रन पर ही टूट गई जब एशले गार्डनर ने पहले ही ओवर में हैली मैथ्यूज को बिना खाता खोले आउट कर दी। लेकिन फिर नेट शिवर-ब्रंट 36 और यास्तिका भाटिया ने मिलकर 75 रन की साझेदारी की और मुंबई की शानदार वापसी कराई। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की 30 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन की जबरदस्त पारी के दम पर टीम ने 162 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। हरमन को उनकी इस कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
1678858097 2
163 रन के लक्ष्य के आगे गुजरात जाएंट्स पूरी तरह से पस्त दिखी। टीम की मुख्य बल्लेबाजी क्रम एक भी बड़ी साझेदारी निभाने में नाकामयाब रही। सोफिया डंक्ली शून्य, सभीनैनी मेघना 16, हरलीन देओल 22, सूखरलैंड 0, एशले गार्डनर 8, डायलान हेमलता 6, कप्तान स्नेह राना 20, सुषमा राणा नाबाद 18 रन ही बना पाई और 20 ओवर में कुल अपने 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई। मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो सिवर-ब्रंट ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। सायका इशाक को कल 1 भी विकेट नहीं मिला। इन दोनों के अलावा इसी वॉग को 1, हैली मैथ्यूज को 3 और अमिला केर को 2 विकेट मिले। 
1678858105 3
मुंबई इंडियंस इस जीत के साथ अब तक अजेय बढ़त हासिल की हुई हैं। अंक तालिका में टीम 5 में से पांचों को मुकाबले को जीतकर टॉप पर बनी हुई हैं। अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा, जहां टीम का सामना होना है यूपी वारियस से। वहीं आज यूपी वारियर्स स्मृति मंधाना की टीम आरसीबी से भिड़ेगी। इस मुकाबले में जहां यूपी अंक तालिका में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी तो वहीं आरसीबी अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।