21 अगस्त को होगा Asia Cup के लिए Team India का ऐलान, KL Rahul या Shreyas Iyer किसकी होगी वापसी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

21 अगस्त को होगा Asia Cup के लिए Team India का ऐलान, KL Rahul या Shreyas Iyer किसकी होगी वापसी

एशिया कप शुरु होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। जहाँ एक तरफ पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है तो वहीं भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अब भारतीय क्रिकेट फंस का इंतज़ार खत्म होने वाला है और 21 अगस्त यानी सोमवार को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। जिसमें केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
1692529781 ajit agarkar 1688487071896 1688487075448
रिपोर्ट्स के अनुसार 21 अगस्त को दोपहर में भारतीय टीम के चीफ सेलक्टर अजित अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें वो भारतीय टीम का ऐलान कर सकते है। इस प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा भी होंगे। खबर यह भी है कि इस बार सिलेक्टर्स के साथ मीटिंग में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा वीडियो कॉल के जरिए शामिल होंगे।
1692529808 virat kohli 0 (8)
बता दें कि अभी वर्ल्ड कप के लिए टीम नहीं चुनी जाएगी। इस मीटिंग में केवल एशिया कप के लिए टीम चुनी जाएगी जो एक तरह से वर्ल्ड कप की संभावित टीम हो सकती है। एशिया कप के लिए सिलेक्टर्स 17 सदस्यीय टीम चुन सकते है। जिसमें रोहित शर्मा कप्तान होंगे। वहीं देखने वाली बात होगी कि केएल राहुल जो रिपोर्ट्स के मुताबिक 100 प्रतिशत फिट बताए जा रहे हैं वो एशिया कप टीम का हिस्सा होते हैं या नहीं। जबकि श्रेयस अय्यर के बारे में यही खबर है कि अभी 100 प्रतिशत फिट नहीं है। ऐसे में उनकी जगह तिलक वर्मा या संजू सैमसन में से किसी को टीम शामिल किया जा सकता है।  
1692529878 98950411
बता दें एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले से होगी। वहीँ भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। चार मुकाबला पाकिस्तान में जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे ,भारत के सभी मैच श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। जाते जाते बता दें कि भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। जबकि श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार   
2023 एशिया कप के लिए संभावित भारतीय टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल/अक्षर पटेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + twenty =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।