Airtel रिचार्ज प्लान में मिलेगा इस OTT Platform का फ्री सब्सक्रिप्शन- Airtel 699 Plan

Airtel रिचार्ज प्लान में मिलेगा इस OTT Platform का फ्री सब्सक्रिप्शन

Airtel 699 Plan: आज के समय में लोग टेलीविजन की जगह OTT प्लेटफॉर्म दाखना पसंद करते हैं। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने का मौका कैसे छोड़ सकती हैं। प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स की जरूरतों को समझते हुए Airtel एक बढ़िया प्लान लेकर आई है, जिसमें ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस आपको मिल सकता है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री में अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। आइए एयरटेल के इस प्लान के बारे में जानते हैं।

Airtel का जबरदस्त प्लान

3 airtel data vouchers that only carry 1

699 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ यूजर्स को कंपनी की तरफ से हर रोज 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

Airtel 699 Plan की Validity

93809886 1

699 रुपये वाले इस एयरटेल प्रीपेड प्लान की वैधता की बात करें तो ये प्लान आप लोगों को 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। आइए अब आपको इस प्लान के साथ कंपनी की तरफ से मिलने वाले कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।

Airtel का 999 वाला प्लान

129253 airtel 1

999 रुपये वाले एयरटेल रिचार्ज प्लान के साथ हर दिन 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, रोज 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है। 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान के साथ भी कुछ एडिशनल फायदे मिलते हैं।

प्लान के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

no call drop on bharti airtel stock post q1 earnings should you buy

अगर आप भी ओटीटी लवर हैं तो 699 रुपये वाला प्लान 56 दिनों के लिए आपको Amazon Prime Video का फ्री एक्सेस देगा लेकिन 999 रुपये वाले प्लान के साथ 84 दिनों तक आप अमेजन प्राइम पर अपने फेरवेट शोज और मूवीज को एन्जॉय कर पाएंगे।

650dd75ce453d50019f7df81

इसके अलावा अनलिमिटेड 5जी डेटा, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले, विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून का एक्सेस ऑफर करता है। एयरटेल के पास प्रीपेड सेगमेंट में तो अमेजन प्राइम वीडियो वाले सिर्फ यही दो प्लान्स हैं लेकिन कंपनी के पास पोस्टपेड सेगमेंट में और भी मोबाइल प्लान्स उपलब्ध हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।