Whatsapp पर बढ़ाए अपनी प्राइवेसी इन 3 सेटिंग जरिए

Whatsapp पर बढ़ाएं अपनी प्राइवेसी इन 3 सेटिंग जरिए

WhatsApp Safety Feature: अगर आप भी वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है। अगर आप अपने वॉट्सऐप पर ये तीन प्राइवेसी सेटिंग कर लेते हैं तो आपको कई सारी दिक्क्तों से निजात मिल सकती है। यहीं नहीं आप स्पैम कॉल्स से भी छुटकारा पा सकते। अगर आप वॉटस्ऐप इस्तेमाल करते हैं तो बहुत जरूरी है कि आप अपने ऐप पर पर ये तीन सेटिंग कर लें। अगर आप ये सेटिंग कर लेंगे तो आपके स्कैम या फ्रॉड के चक्कर में फंसने के चांस कम हो जाते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर कई अननोन कॉल्स आती हैं जिनकी वजह से आप परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा आपका आईपी एड्रैस अगर लीक हो गया तो आपकी आपकी लोकेशन आसानी से ट्रेस की जा सकती है। इसके अलावा और भी कई खतरे हो सकते है। आपके साथ ऐसा नहीं हो इसके लिए ये तीन सेटिंग अपने फोन में जरूर कर लें।

IP addressip address

  • अपने वॉट्सऐप पर सेटिंग में जाकर आईपी अड्रैस हाइड कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग के ऑप्शन में जाना है.
  • इसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको आईपी अड्रैस के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी कॉल्स पर आईपी अड्रैस हाइड हो जाएगा.

अनचाही कॉल्स से छुटकारा

अनचाही कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप सेटिंग में जाना है। इसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें और कॉल्स के ऑप्शन पर जाएं। यहां पर साइलेंस अनोन कॉल्स को ऑफ कर दें। इसके बाद आपको बार-बार किसी को ब्लॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिना ब्लॉक किए आपको अनचाहे नंबर से छुटकारा मिल जाएगा।

चेकअप फीचर

  • प्राइवेसी चेकअप फीचर को ऐसे इस्तेमाल करें। इसके लिऐ आप व्हाट्सअप यूजर्स सेटिंग में जाकर प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद, प्राइवेसी मेन्यू पर सबसे ऊपर स्टार्ट चेकअप के ऑप्शन के साथ एक पॉप अप बैनर शो होगा।
  • Start Checkup के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मल्टिपल प्राइवेसी
    कंट्रोल ऑप्शन्स मिलेंगे.

इस फीचर के जरिए ये फायदा होगा

इस फीचर के जरिए आप खुद ये सलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है. इस सेक्शन के जरिए, आप ये तय कर सकते हैं कि उन्हें ग्रुप में कौन जोड़ सकता है, अन-नोन कॉल करने वालों को साइलेंट कर सकते हैं. इसके अलावा अपनी ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट भी मैनेज कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।