बिना Password के Wifi Hotspot होगा कनेक्ट, बस फॉलो करनी होगी ये Trick- Wifi Hotspot Trick

बिना Password के Wifi Hotspot होगा कनेक्ट, बस फॉलो करनी होगी ये Trick

Wifi Hotspot Trick: जब हम किसी दोस्त या अन्य व्यक्ति का Wifi Hotspot इस्तेमाल करते हैं तो अक्सर पासवर्ड एंटर करने में समस्या आती है। ये समस्या तब आती है जब वाई-फाई का पासवर्ड मुश्किल हो। लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जी हां वाईफाई होटस्पॉट कनेक्ट करने के लिए क्यूआर कोड स्कैनिंग के जरिए आप झट से फोन में इंटरनेट कनेक्ट कर सकते हैं। आइए इस बारे में जान लेते हैं।

बिना Password के कनेक्ट करें फोन

Wifi Hotspot 1

वाईफाई होटस्पॉट के साथ एक परेशानी बनी रहती है। यह परेशानी पासवर्ड एंटर करने की होती है। खास कर किसी जरूरी काम के लिए वाईफाई होट्सपॉट का इस्तेमाल कर रहे हों तो यह और झंझट भरा काम लगता है। लेकिन आप बिना पासवर्ड एंटर किए भी झट से फोन को कनेक्ट कर सकते हैं। बस इसके लिए क्यूआर कोड स्कैनिंग का ऑप्शन काम आता है।

Wifi QR Code ऐसे करें Scan

Wifi Hotspot 3

मोबाइल के वाईफाई में क्यू.आर.कोड का आप्शन सभी मोबाइल में नहीं होता हैं क्योंकि इसके लिए या तो Phone लेटेस्ट वर्शन का होना चाहिए या Android Version Update किया हुआ होना चाहिए तब आपको ये विकल्प मिलता हैं। अगर आपके मोबाइल में ये आप्शन नहीं हैं या अपडेट करने के बाद भी नहीं आ रहा हैं तो बार कोड कैप्चर करने वाला एप प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ आप अपने वाई-फाई का बार कोड खुद भी तैयार कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल आप इन्टरनेट कनेक्ट करने या अपने वाई-फाई के पासवर्ड देखने के लिए कर सकते हैं।

ये स्टेप्स करें फॉलो

Untitled Project 2024 03 04T163218.993

  • वाईफाई के क्यूआर कोड से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले उस फोन का हॉटस्पॉट ऑन करें, जिस मोबाइल से आप अपना वाईफाई कनेक्ट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद हॉटस्पॉट की सेटिंग में जाएं और क्यूआर कोड विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको उस मोबाइल का वाईफाई ऑन करना होगा, जिसमें आप हॉटस्पॉट से कनेक्ट करना चाहते हैं।
  • अब सेटिंग में स्कैन क्यूआर कोड पर क्लिक करें और हॉटस्पॉट वाले फोन के QR कोड को स्कैन करें।
  • क्यू.आर.कोड स्काकैन होते हैं मोबाइल का इन्टरनेट कनेक्ट हो जाएगा।
  • तो दोस्तों इस तरह से आप अपने फोन के इन्टरनेट को बार कोड की सहायता से जोड़े सकता हैं।
  • अब हम जानेंगे की बिना पासवर्ड डालें अपने लिए वाई फाई के लिए बार कोड कैसे बनायें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।