ट्रेन के सफर में नहीं छूटेगा स्टेशन बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स- Destination Alert

ट्रेन के सफर में नहीं छूटेगा स्टेशन बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

Destination Alert: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। टिकट बुक करने से लेकर फूड सर्विस तक, रेलवे ने अपनी सभी सर्विस में अपग्रेड किया है। आज हम आपको भारताय रेलवे की ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी यात्रा के गंतव्य स्थान के लिए अलार्म सेट कर सकते हैं। आइए इसके स्टेप्स के बारे में जान लेते हैं।

रेलवे देता है वेक-अप कॉल की सेवा

IndianRailways 1684853122268 1684853122499

भारतीय रेलवे यात्रियों को आराम और सुविधा बढ़ाने के लिए कई बदलाव हुए हैं। इसमें आपको टिकट बुक करने से लेकर, इसकी स्थिति को जांचने तक सभी काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी सीट चुन सकते है और यहां तक की अपने लिए इसके अतिरिक्त, रेलवे एक दिलचस्प वेक-अप कॉल सेवा भी प्रदान करता है जो गंतव्य पर पहुंचने पर अलर्ट भेजती है।

इस समय मिलेगी सर्विस

IndianRailwayscrBelurAshokFlickr 1200x900 1

अक्सर ऐसा होता है कि ट्रेन यात्रा के दौरान सोने से लोग डरते है कि कही उनका स्टॉप छूट न जाए। ऐसे में से सुविधा बहुत कारगर है। इसके अलावा यह सेवा लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है और रात 11 बजे से सुबह 7 बजे के बीच ऑपरेशनल होती है। अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो ये आपके बहुत काम आ सकता है।

ट्रेन यात्रा पर कैसे सेट करें डेस्टिनेशन अलर्ट?

indian railways 4

  • आप सबसे पहले अपने मोबाइल से 139 डायल करें।
  • इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
  • अब संकेत मिलने पर आईवीआर मेन मेनू में 7 का चयन करें।
  • फिर गंतव्य अलर्ट सेट करने के लिए 2 दबाएं।
  • अपने टिकट पर दिए गए पीएनआर नंबर को डालें और फिर कंंफर्म करने के लिए 1 दबाएं।
  • ऐसा करने के बाद आपका डेस्टिनेशन अलर्ट सेट हो जाएगा और आपको एक SMS मिलेगा।

SMS भेज कर सेट करें डेस्टिनेशन अलर्ट

indian railways 3

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में SMS को खोलें।
  • अब ‘अलर्ट’ मैसेज टाइप करें और इसे 139 पर भेजें।
  • इसके बाद आपके लिए आपका डेस्टिनेशन अलर्ट सेट हो जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

indian railways

आपको बता दें कि इस सर्विस में आपको स्टेशन पहुंचने से 20 मिनट पहले आपके मोबाइल नंबर पर एक वेक-अप कॉल या SMS मिलेगा। इसके लिए आपको किसी इंटरनेट एक्सेस की जरूरत नहीं है, लेकिन कॉल और एसएमएस के लिए शुल्क लगता है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसी नंबर से कॉल/एसएमएस करें जिस पर आप डेस्टिनेशन अलर्ट पाना चाहते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।