Apple ने M3 चिपसेट के साथ MacBook Air किया पेश- Apple MacBook Air

Apple ने M3 चिपसेट के साथ MacBook Air किया पेश

Apple MacBook Air: Apple अपने यूजर्स के लिए नए गैजेट पेश करता रहता है। अब कंपनी ने दो नए मैकबुक को लॉन्च किया है। इसमें 13 इंच और 15 इंच के मॉडल शामिल किए गए है। इन मॉडल्स की खासियत इसकी 3nm M3 चिपसेट है। इसके अलावा इन डिवाइस में कुछ और अपडेट भी किए जा रहे हैं। इसमें सबसे खास इन डिवइस की बैटरी लाइफ है, जिसे 18 घंटे चलने का दावा किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Apple MacBook Air (2024) का प्राइज

apple macbook 5

M3 चिपसेट के साथ आने वाले 13-इंच Apple MacBook Air के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,14,900 रुपये तय की गई है। वहीं इसके 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये और 16GB रैम + 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,54,900 रुपये है।

Apple MacBook Air 2

वहीं अगर 15-इंच मैकबुक एयर की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये, 8GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,900, और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 1,74,900 रुपये तय की गई है।

Apple MacBook Air (2024) के स्पेसिफिकेशन

apple macbook 4

  • Apple ने दो मॉडल पेश किए है, जो 13 इंच और 15 इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों मैकबुक एयर मॉडल पर 2,560 x 1, 664 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला एक ही लिक्विड रेटिना पैनल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है।
  • ये दोनों नए मैकबुक एयर मॉडल M3 प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो मैकबुक प्रो (2023) मॉडल को भी पावर देता है।
  • इसके साथ ही, लैपटॉप एक नए 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ भी आते हैं, जिससे इसकी ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग को बढ़ावा मिलेगाय़
  • इससे यह एआई के लिए दुनिया का सबसे अच्छा कंज्यूमर लैपटॉप बन जाएगा, जिसमें वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए AV1 डिकोड इंजन भी शामिल है।
  • नए चिपसेट को लेकर Apple का दावा है कि ये मॉडल M1 लैपटॉप की तुलना में 60 प्रतिशत तेज और सबसे तेज इंटेल-आधारित मैकबुक एयर से 13 गुना तेज बनाता है।
  • स्टोरेज की बात करें तो लैपटॉप को 16GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है और इसे 24GB रैम तक कॉन्फिगर किया जा सकता है।
  • वहीं इसमें 512GB तक SSD इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलती है जिसे 2TB तक कॉन्फिगर किया जा सकता है।
  • नए मैकबुक एयर मॉडल में एक मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट, एक 3.5,mm हेडफोन जैक और दो थंडरबोल्ट/यूएसबी 4 पोर्ट भी मिलते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।