Samsung Smartphone: Samsung पेश किया अनोखा मॉडल, अब कलाई पर बांध सकेंगे स्मार्टफोन

Samsung पेश किया अनोखा मॉडल, अब कलाई पर बांध सकेंगे स्मार्टफोन

Samsung Smartphone

Samsung Smartphone: Samsung धीरे-धीरे सबके दिल में राज कर रहा है। अब Samsung ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में फोल्डेबल डिवाइस की नई जेनरेशन शोकेस की है। दक्षिण कोरिया कंपनी एक बेंड होने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसे ब्रेसलेट की तरह पहना जा सकता है। बता दें इससे पहले मोटोरोला ने भी ऐसा ही फोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस किया है।

Highlights

  • Samsung का यह मुड़ने वाला फोन मचाएगा ‘तबाही’
  • MWC 2024 में झलक देखकर फैंस हुए खुश

कलाई पर पहन सकेंगे स्मार्टफोन

Samsung ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के पहले दिन Galaxy Ring को ग्लोबली पेश किया है। इस स्मार्ट रिंग को साल के एंड में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा सैमसंग ने इस मेगा टेक इवेंट में अलग तरह का फोल्डेबल स्मार्टफोन शोकेस किया है। सैमसंग के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को आप मोड़कर कलाई पर पहन सकते हैं। इससे पहले मोटोरोला ने भी ऐसे ही मुड़ने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन की झलक इस बार MWC 2024 में दिखाई है।

phone2 9

ब्रेसलेट की तरह पहन सकेंगे फोन

Samsung ने अपने मुड़ने वाले इस कॉन्सेप्ट फोन का नाम OLED Cling Band रखा है। मोटोरोला के बैंडेबल स्मार्टफोन की तरह ही इस फोन को ‘U’ शेप में मोड़ा जा सकता है और कलाई पर पहना जा सकता है। इसके बैक में फैब्रिक मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से बैक पैनल आसानी से बेंड हो सकता है। इस स्मार्टफोन में फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है।

phone3 10

ब्रेसलेट फोन की खासीयत

इस फोन के बैक में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। फोन की मोटाई काफी कम है और यह बेजललेस डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। हालांकि, सैमसंग का यह स्लिंग फोन फिलहाल प्रोडक्शन के शुरुआती स्टेज में है। आने वाले दिनों में यह एक फैशनेबल प्रोडक्ट साबित हो सकता है। Samsung के फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन की तरह ही इस फोन के डिस्प्ले में भी परेशानी आ सकती है। जहां से यह मुड़ेगा वहां क्रीज के निशान पड़ सकते हैं।

phone4 9

Motrola और Samsung के ये बेंड होने वाले फोन कब तक मार्केट में आएंगे, अभी यह कंफर्म नहीं है, लेकिन इतना तो साफ है दक्षिण कोरियाई कंपनी आने वाले दिनों में भी फोल्डेबल डिवाइस सेगमेंट का बादशाह बना रहेगा। इस Wrist फोन के अलावा कंपनी ने फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले स्पीकर को भी MWC 2024 में शोकेस किया है। इस स्पीकर को स्मार्टवॉच से भी कंट्रोल किया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।