इस तारीख को लॉन्च होगा Vivo Y200e, यहां देखें पूरी डीटेल- Vivo Y200e

इस तारीख को लॉन्च होगा Vivo Y200e, यहां देखें पूरी डीटेल

Vivo Y200e: वीवो अपने ग्राहकों के लिए फिर से एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 22 फरवरी को भारत में अपना नया फोन Vivo Y200e लॉन्च करने जा रही है। वीवो ने दावा किया है कि Vivo Y200e भारत का पहला फोन होगा, जिसमें ईको फाइबर लेदर फिनिश दिया जाएगा। इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स हैं जिसमें 120HZ रिफ्रेश रेट की एमोलेड डिस्प्ले भी शामिल है। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Vivo Y200e का संभावित प्राइज

vivo y200e 5g vivo 1 1708069142366

वीवो के इस फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी. साथ ही दूसरे ऑप्शन में 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर वीवो ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो साइट भी बनाई है। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार Vivo Y200e के 6GB वेरिएंट की प्राइस 23,999 और 8GB वेरिएंट की प्राइस 25,999 रुपए हो सकती है।

Vivo Y200e की बैटरी

Vivo Y200e 5G 1

वीवो के इस फोन की थिंकनेस 7.79mm और वजन 185.5 ग्राम होगा. Vivo Y200e फोन ब्लैक कलर के ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वीवो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 44W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी। साथ ही स्मार्टफोन की डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट स्कैनर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया जाएगा।

Vivo Y200e के संभावित खूबियां

vivo y100 5g 1707799270359

  • टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार Vivo Y200e फोन में 6.67 इंच की FHD+ सैमसंग OLED डिस्प्ले और 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
  • इस मिड रेज स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC चिपसेट दिया जाएगा।
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड Fontouch OS पर रन करेगा।
  • Vivo Y200e के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा।
  • साथ ही वीडियो और ऑडियो कॉल के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट फेसिंग शूटर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।