Xiaomi भारत में लॉन्च करेगी ये जबरदस्त Smartphone- Xiaomi 14

Xiaomi भारत में लॉन्च करेगी ये जबरदस्त Smartphone

Xiaomi 14: शाओमी यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही एक तगड़ा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जी रही है। ब्रांड Xiaomi 14 series को MWC 2024 में 25 फरवरी पेश करने जा रहा है। कंपनी ने अपनी अपकमिंग सीरीज के फोन की इंडिया में लॉन्चिंग को लेकर भी जानकारियां दीं। बताया गया कि Xiaomi 14 भारतीय ग्राहकों के लिए 7 मार्च को लाया जा रहा है। इसी के साथ शाओमी के ने ऑफिशियल पोस्टर भी शेयर किया है। आइए इस बारे में जानते हैं।

पोस्टर से सामने आई Xiaomi 14 की डीटेल

Xiaomi 14 4

Xiaomi 14 Series में दो फोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra लाए जा रहे हैं। हालांकि, हाल ही में जारी हुए पोस्टर के साथ यह माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए इस सीरीज का केवल बेस मॉडल ही ला रही है। यह सिर्फ स्मार्टफोन के साथ Xiaomi 14 नाम से सामने आया है। पोस्टर में कहीं भी Xiaomi 14 Series का जिक्र नहीं मिलता। जानकारी के मुताबिक कयास लगाए जा रहे थे कि अपकमिंग सीरीज के प्रो वेरिएंट को ग्लोबली नहीं लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi 14 के खास फीचर्स

Xiaomi 14 1

Xiaomi 14 को लेकर स्पेसिफिकेशन की आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन चीन में बीते साल लाए गए Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन के साथ ही आ रहा है।

Xiaomi 14 चीन वेरिएंट स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 14 5

  • Xiaomi 14 स्मार्टफोन 6.36-इंच 1.5K C8 LTPO OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है।
  • यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ साथ लाया गया था।
  • यह फोन चार वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज के साथ लाया गया था।
  • Xiaomi 14 स्मार्टफोन में Leica ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।
  • फोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है।
  • फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • शाओमी का यह स्मार्टफोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4,610mAh बैटरी के साथ आता है। फोन 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी करता है।
  • Xiaomi 14 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित HyperOS पर रन करता है।
  • इस फोन में USB 3.2 Gen1, Wi-Fi 7, NFC के साथ अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी68 सपोर्ट के साथ आता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + nineteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।