Relationship Tips: इन तरीकों से अपने एक-तरफा प्यार को बनाएं दो-तरफा Make Your One-sided Love Two-sided In These Ways

Relationship Tips: इन तरीकों से अपने एक-तरफा प्यार को बनाएं दो-तरफा

Relationship Tips:  एकतरफा प्यार करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। जब कोई व्यक्ति किसी से प्यार करता है और सामने वाले को उस प्यार के बारे में पता भी नहीं होता या फिर उसे पता भी होता है लेकिन फिर भी वह उसकी फीलिंग्स को एक्सेप्ट नहीं करता है उस स्थिति को एक-तरफा प्यार कहा जाता है। एक तरफा प्यार करना बहुत आसान होता है लेकिन उसको निभाना किसी के लिए भी किसी परीक्षा में फैल होने जैसा होता है, किसी के द्वारा रिजेक्ट कर देने के बाद भी उसके लिए दिल में प्यार बने रहना और किसी दूसरे के लिए फीलिंग्स न आना सच में एक बड़ी बात है। लेकिन हमेशा इस फीलिंग के साथ रहना व्यक्ति को डिप्रेशन की तरफ भी ले जा सकता है इसलिए इस सिचुएशन से जल्द से जल्द बाहर निकलने का प्रयास करना चाहिए। यदि आप भी किसी से एक तरफ़ा प्यार में हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने एक-तरफ़ा प्यार को आप दो-तरफ़ा प्यार में कैसे बदल सकते हैं। आइए जानते हैं।

  • एकतरफा प्यार करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है
  • जिसके लिए आपमें फीलिंग्स हैं उसके साथ दोस्ती मज़बूत करें
  • दोस्ती के बाद जल्द से जल्द अपनी फीलिंग्स सामने वाले से शेयर करें
  • सामने वाले को यह महसूस कराएं की वह आपके लिए कितने खास हैं

दोस्ती बढ़ाएं

11 3

जिस व्यक्ति के लिए आपके मन में फीलिंग्स हैं सबसे जरुरी है उस व्यक्ति के साथ अपनी दोस्ती मज़बूत करना। प्रेम करते हैं लेकिन इज़हार से डरते हैं कि कहीं सामने वाला आपको रिजेक्ट न कर दे और फिर आप उससे नज़रे भी न मिला पाएं तो, इस प्रॉब्लम का सलूशन दोस्ती को बढ़ाना और गहरा करना है। दोस्ती होने पर साथ में घूमने-फिरने के प्लान्स आप बना सकते हैं इससे आप क्लोज आएंगे। जब आप सामने वाले के अच्छे मित्र बन जायेंगे तो आप जानेंगे की कैसे अपने प्यार को उनसे व्यक्त करें। अपने प्रेम में जीत हासिल करने के लिए दोस्ती को पहली सीढ़ी माना जाता है, यकीन करें इससे सामने वाले का आप में इंट्रेस्ट जाग सकता है और हो सकता है वह खुद ही आपसे अपने प्यार का इज़हार कर दे।

खुलकर अपनी फीलिंग्स शेयर करें

2 5

यदि आप किसी के लिए अपने मन में लव फीलिंग्स रखते हैं तो दोस्ती के बाद जल्द से जल्द अपनी फीलिंग्स सामने वाले से शेयर करें। ये बिलकुल भी न सोचें कि, सामने वाले के साथ आपकी मित्रता खराब हो सकती है क्योंकि ऐसा नहीं होता है। अपनी फीलिंग्स को पॉजिटिव लेकर अपने प्यार को व्यक्त करें क्योंकि हो सकता है कि सामने वाला भी आपसे प्यार करता हो लेकिन हिचकिचाहट की वजह से वह भी अपने प्यार के बारे में न बता पा रहा हो। यदि आप लड़की हैं और सोच रही हैं की मैं लड़की हूँ और प्यार का इज़हार पहले लड़का करता है तो ऐसा बिल्कुल भी न सोचें। आप लड़की हो या लड़का कोई भी अपने प्यार का इजहार पहले कर सकता है। यदि आप सोचते ही रहेंगे तो हो सकता है की आप अपने प्यार को अपनी गलतियों की वजह से खो दें या उन्हें कोई दूसरा प्रोपोज़ कर दे।

सेल्फ रेस्पेक्ट बनाकर रखें

3 5

किसी से कितना भी प्यार क्यों न करते हों एक इंसान के लिए उसकी सेल्फ रेस्पेक्ट बहुत जरुरी होती है। अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट पर आंच न आने दें। एक बात हमेशा याद रखें कि यदि आप खुद का सम्मान नहीं करेंगे तो कोई अन्य व्यक्ति या आपका प्यार भी आपको सम्मान नहीं देगा। आपके लिए सबसे जरुरी है अपने लिए समय निकालकर खुद को सबसे महत्वपूर्ण रखना। यदि आप अपने आप को सम्मान दे रहे हैं तो सामने वाला आपकी तरफ खुद-ब-खुद अट्रैक्ट होगा। इसके साथ ही यदि आप अपने एक तरफ़ा प्यार को पाने के लिए वो चीजें भी करने को तैयार हैं जो आपको नहीं करनी चाहिए तो अपनी इन आदतों को अभी के अभी छोड़ दें इससे सिर्फ आपका सम्मान कम होता है।

सामने वाले को खास फील कराएं

5 5

खुद का सम्मान बनाए रखने के साथ ही सामने वाले व्यक्ति को यह महसूस कराएं की वह आपके लिए कितने खास और स्पेशल हैं। अपने प्यार को अपने तक सिमित रखने के बजाय उस व्यक्ति के सामने भी व्यक्त करें। यदि आप ऐसा में असहज महसूस करते हैं तो आप धीरे-धीरे उनकी तारीफ या फ्लिर्टिंग के जरिये उनके मन में अपने लिए फीलिंग्स जगा सकते हैं। उन्हें समय-समय पर अहसास दिलाएं की वह आपके लिए कितने स्पेशल हैं हो सकता है वे खुद ही आपके सामने अपने प्यार का इज़हार कर दें।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।