देश के अंदर ED के आतंक का जल्द होना चाहिए फैसला : अशोक गहलोत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

देश के अंदर ED के आतंक का जल्द होना चाहिए फैसला : अशोक गहलोत

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी से ईडी द्वारा तीसरे राउंड की पूछताछ को लेकर कांग्रेस में केंद्रीय जांच एजेंसी को निशाने पर लिया है।

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी से ईडी द्वारा तीसरे राउंड की पूछताछ को लेकर कांग्रेस में केंद्रीय जांच एजेंसी को निशाने पर लिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि देश के अंदर जो ED का आतंक है इसका फैसला जल्द होना चाहिए। 
सोनिया गांधी से 21 जुलाई और 26 जुलाई को दो राउंड में पूछताछ हो चुकी है, बुधवार को उन्हें तीसरे राउंड के लिए सुबह 11 बजे तक ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है। ईडी की इस करवाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार संसद से लेकर सड़कों तक विरोध प्रदर्शन कर रही है।
बीमार सोनिया को बुलाने की क्या जरूरत?
सोनिया से ईडी की तीसरे राउंड की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े सारे पेपर ED के पास हैं, जिसकी वे सालों से जांच कर रहे हैं। राहुल गांधी से पूछताछ की गई उसी मामले में सोनिया गांधी जो कि बीमार है उन्हें बुलाने की क्या ज़रूरत थी।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहले राहुल गांधी को बुलाया गया… 5 दिन तक लगातार पूछताछ की गई अब सोनिया गांधी को बुलाया गया। देश के अंदर जो ED का आतंक है इसका फैसला जल्द होना चाहिए। हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जल्द फैसला करे।
महंगाई और बेरोजगारी पर नहीं होने देते चर्चा 
राज्यसभा से 19 सांसदों के निलंबन पर आशिक गहलोत ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी दर से आम आदमी चिंतित है। वे इन मुद्दों पर संसद में चर्चा नहीं होने देते। सबसे पहले उन्होंने चार सांसदों को निलंबित किया। फिर, कल 19 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया।
दरअसल, बीते दिन मंगलवार को सोनिया से करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई। सोनिया के खराब स्वस्थ्य को देखते हुए प्रियंका गांधी को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने की अनुमति दी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर वह कांग्रेस अध्यक्ष को दवा दे सकें। पूछताछ की कार्रवाई के दौरान प्रियंका आज भी दूसरे कमरे में मौजूद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 13 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।