यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 20 अक्टूबर तक रद्द की UP-बिहार जाने वाली ये 7 ट्रेनें - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 20 अक्टूबर तक रद्द की UP-बिहार जाने वाली ये 7 ट्रेनें

भारतीय रेलवे की तरफ से एक नई जानकारी दी गई है। रेलवे हमेशा ही अपने यात्रियों की सुख-सुविधाओं का पूरा ख्याल रखता है। साथ ही कोई भी बदलाव ट्रेनों में होता है, तो उसकी जानकारी भी समय रहते ही मिल जाती है।

भारतीय रेलवे की तरफ से एक नई जानकारी दी गई है। रेलवे हमेशा ही अपने यात्रियों की सुख-सुविधाओं का पूरा ख्याल रखता है। साथ ही कोई भी बदलाव ट्रेनों में होता है, तो उसकी जानकारी भी समय रहते ही मिल जाती है। रेलवे की तरफ से सोशल मीडिया हैंडल के साथ-साथ ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ट्रेनों के रद्द होने या इसके रुट में बदलाव की जानकारी यात्रियों को मिल जाती है। 
बता दे कि पर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंदर आने वाले सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड पर रिमाडलिंग, प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने वाला है। इसी वजह से इस रूट से जाने वाली सभी ट्रेनों को 20 अक्टूबर तक रद्द किया जा रहा है। वाराणसी सिटी-छपरा, छपरा-वाराणसी सिटी, छपरा-औड़िहार, गोरखपुर-सीवान, सीवान-नकहा जंगल, औड़िहार-छपरा, छपरा-सीवान ये सात ट्रेन रद्द कर दी गई है।साथ ही कुछ गाड़ियों को कुछ दिनों के लिए नियंत्रित करके चलाई जाएगी। कई गाड़ियों को री-शेड्यूल कर दिया गया है।  
रेलवे कर रहा है यात्रियों के अच्छे सफर के लिए काम 
रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा  को बेहतर बनाने के लिए कई कार्य कर रहा है। यात्रियों के सुख का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अभी हाल ही में रेलवे की तरफ से लोगों को एक अच्छी खबर दी गई थी। त्योहारों के इस सीजन में लोग बड़ी तादात में एक जगह से दूसरी जगह जाते है। ऐसे में ट्रेन का कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे की एक विकल्प स्कीम है। अब लोगों को टिकट कंफर्म करवाने में कोई परेशानी नहीं होगी। अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS)को रेलवे ने VIKALP का नाम दे दिया है। इस चीम के जरिए रेलवे ज्यादा से ज्यादा टिकट कंफर्म कराने की कोशिश करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eleven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।