Bharat Jodo Yatra: महबूबा मुफ्ती ने की राहुल की तारीफ, बोलीं- उनमें दिखती है ‘उम्मीद की किरण’ - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Bharat Jodo Yatra: महबूबा मुफ्ती ने की राहुल की तारीफ, बोलीं- उनमें दिखती है ‘उम्मीद की किरण’

आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन था। कश्मीर में यात्रा समाप्त हो गई। समापन कार्यक्रम के दौरान भारी बर्फबारी देखने को मिली। इस बार भारी मात्रा में लोग अपने घरों से बाहर निकले और यात्रा को समर्थन दिया।

आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन था। कश्मीर में यात्रा समाप्त हो गई। समापन कार्यक्रम के दौरान भारी बर्फबारी देखने को मिली। इस बार भारी मात्रा में लोग अपने घरों से बाहर निकले और यात्रा को समर्थन दिया। इस बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और कहा कि आज देश उनमें उम्मीद की किरण देख सकता है।
कई बड़े चेहरे हुए शामिल 
बता दें कि कांग्रेस ने आज (सोमवार) को एक रैली निकाली। जिसमें कई बड़े चेहरे नजर आए। कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में रैली शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम से शुरू हुई और इसमें DMK, NC, PDP, CPI, RSP और IUML के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस समापन समारोह में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “राहुल, तुमने कहा था कि तुम कश्मीर में अपने घर आए हो। यह तुम्हारा घर है, मुझे उम्मीद है कि गोडसे की विचारधारा ने जम्मू-कश्मीर से जो छीना, वह इस देश से वापस मिलेगा। गांधी जी ने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। आज देश राहुल गांधी में उम्मीद की किरण देख सकता है।”
इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से देश के पश्चिम से पूर्व की ओर एक और यात्रा करने को कहा।
अब्दुल्ला ने कहा, “यात्रा के इस अंतिम समारोह पर मैं अपनी पार्टी की ओर से गांधी को बधाई देता हूं। भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है। इस यात्रा ने दिखाया है कि देश में ऐसे लोग हैं जो भाजपा को पसंद करते हैं लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो दूसरे विचार की तरह जो भाईचारे का है।”
उन्होंने कहा, ”मैं राहुल गांधी से पश्चिम से पूर्व की यात्रा करने का अनुरोध करता हूं। मैं उनके साथ चलना चाहूंगा।” यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 जनसभाओं, 100 से अधिक कोने की बैठकों, 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 19 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।