Bihar: भाजपा की महिला विधायक मांगा नीतीश-तेजस्वी से इस्तीफा

Bihar: भाजपा की महिला विधायक मांगा नीतीश-तेजस्वी से इस्तीफा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रजनन दर पर दिए गए बयान पर भाजपा लगातार हमलावर है। इस मामले में अब भाजपा की महिला विधायक और विधान पार्षद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी की निंदा करते हुए इस्तीफे की मांग की। महिला विधायकों ने नीतीश के बयान का समर्थन देने को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी इस्तीफा मांगा।

Screenshot 4 16

पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इस कारण अब उन्हें इलाज की जरूरत है। उन्होंने नीतीश के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अब ऐसे मानसिक संतुलन बिगड़े व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

भाजपा विधायक ने सीएम नीतीश कुमार के बयान का समर्थन देने और इसे सेक्स शिक्षा बताए जाने को लेकर तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए सवालिया लहजे में कहा कि यह पढ़ाई यही दोनों लोग पढ़े हुए हैं और कोई पढ़ा हुआ नहीं है क्या। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वालों को शर्म करनी चाहिए। हम महिला गांव-गांव घूमकर नीतीश के बयान को लोगों तक पहुंचाएंगे और पूछेंगे कि क्या ऐसा बयान एक सीएम को देना चाहिए। इस प्रेस वार्ता में विधायक निक्की हेंब्रम ने कहा कि नीतीश कुमार को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। उनमें अब न मर्यादा बची है और न ही उनमें कर्तव्यों की समझ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।