बसपा सांसद ने लोकसभा में उठाई 'कांशीराम' के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग, कहा- उन्होंने समाज को किया था एकजुट - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

बसपा सांसद ने लोकसभा में उठाई ‘कांशीराम’ के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग, कहा- उन्होंने समाज को किया था एकजुट

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने बुधवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि बसपा के संस्थापक दिवगंत कांशीराम को ‘भारत रत्न’ प्रदान किया जाए।

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है, ऐसे में कई सांसद अपनी तरफ से कई तरह की मांग करते है। ऐसे में  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने बुधवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि बसपा के संस्थापक दिवगंत कांशीराम को ‘भारत रत्न’ प्रदान किया जाए। 
उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग की। उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सदस्य अली ने कहा, ‘‘मान्यवर कांशीराम जी की कल (15 मार्च) जयंती थी। उन्होंने समाज को एकजुट किया था। हमारी मांग है कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। मुझे उम्मीद है कि सरकार कांशीराम जी को भारत रत्न से सम्मानित करेगी।’’  
सरकार को जांच में आए तथ्यों को छिपाना नहीं चाहिए 
सदन के शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के गुरजीत औजला ने कहा कि यूक्रेन से लौटे छात्रों की पढ़ाई यहां व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा, ‘‘देश में मेडिकल की पढ़ाई बहुत महंगी है। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।’’ भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में पिछले दिनों आग लगने की कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार को जांच में आए तथ्यों को छिपाना नहीं चाहिए और उचित कदम उठाना चाहिए।   
कांग्रेस सांसद ने उठाया यह मुद्दा 
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में ‘बिजली वितरण व्यवस्था को गैरकानूनी ढंग से निजी हाथों में सौंपे जाने’ का विषय उठाया और कहा कि केंद्र सरकार को इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए। भाजपा की रमा देवी, सुशील सिंह और कुछ अन्य सदस्यों ने लोक महत्व के अलग अलग विषय उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।