G-20 Summit को लेकर बोले मनीष सिसोदिया: इस सम्मेलन से DL को होगा फायदा, मिलेगा अच्छर अवसर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

G-20 summit को लेकर बोले मनीष सिसोदिया: इस सम्मेलन से DL को होगा फायदा, मिलेगा अच्छर अवसर

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के और विकास के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि मेहमानों का स्वागत पूरे ‘उत्सवी मिजाज’ के साथ किया जाएगा।

भारत अगले साल से जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगा । इससे पहले इंडोनेशिया के बाली में ही मोदी ने इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था जिसके बाद इसकी कमान मोदी को दी गई। इसी पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को स्पष्ट किया कि G-20 सम्मेलन दिल्ली के विकास के लिए मुख्य तौर से अग्रसर साबित होगा। वही सिसोदिया ने कहा कि विश्व के तमाम दिग्गज मेहमान का पूरे खुशी के साथ स्वागत किया जाएगा।  
सिसोदिया ने कहा, तमाम मेहमान अच्छा महसूस करेंगे
भारत ने गत एक दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से हासिल की थी। जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन अगले साल नयी दिल्ली में नौ-दस सितंबर को आयोजित किया जाना है जिसमें देशों/सरकारों के प्रमुख शिरकत करेंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना की अध्यक्षता वाली एक बैठक में सिसोदिया भी शामिल हुए। इस बैठक का आयोजन जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने और इसकी समीक्षा के लिए आयोजित किया गया था। सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह भारत के लिए बड़ी बात है कि हमें जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने का अवसर मिला है। लेकिन दिल्ली के लिए यह और भी बड़ी बात है।’’ उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि दिल्ली सरकार पर मेहमानों की मेजबानी करने की जिम्मेदारी है। सिसोदिया ने कहा कि वह चाहते हैं कि मेहमानों की मेजबानी समुचित तरीके से की जाए। सिसोदिया ने कहा, ‘‘ हमें यह सुनिश्चित करना है कि मेहमान अच्छा महसूस करें और उन्हें बेहतरीन सुविधाएं मिलें। इस बार में अच्छी चर्चा हुई और सभी विभागों ने पहले ही इस पर काम करना शुरू कर दिया है।’’
   cbi raids on manish sisodia, पत्रकारिता, समाजसेवा फिर सियासत में  डंका...यूपी के एक छोटे से गांव से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री तक मनीष सिसोदिया  का सफर - manish ...
दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनोखेपन को दर्शाने के लिहाज से जी-20 शिखर सम्मेलन को एक अच्छा अवसर करार देते हुए कहा कि इससे दिल्ली का और विकास करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजारों और पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि शिखर सम्मेलन में एक लाख मेहमानों के शिरकत करने की उम्मीद है और दिल्ली उनका स्वागत पूरे ‘उत्सवी मिजाज’ के साथ करेगी ताकि वे अपने साथ हमारे देश के बारे में अच्छी धारणा के साथ वापस जाएं। देशभर में इस महीने की शुरुआत से जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी। जी-20 विश्व के प्रमुख विकसित और विकासशील देशों का एक अंतरसरकारी फोरम है जिसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ (ईयू) और अमेरिका शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।