स्मृति ईरानी के खिलाफ 'महिला विरोधी' टिप्पणी को लेकर NCW ने अजय राय को तलब किया - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

स्मृति ईरानी के खिलाफ ‘महिला विरोधी’ टिप्पणी को लेकर NCW ने अजय राय को तलब किया

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ ‘‘महिला विरोधी’’ और ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय को मंगलवार को तलब किया।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ ‘‘महिला विरोधी’’ और ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय को मंगलवार को तलब किया।कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नेता अजय राय ने सोमवार को कहा था कि ईरानी केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में ‘लटका’ और ‘झटका’ दिखाने आती हैं। इसके बाद भाजपा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
टिप्पणी घृणित और बेहद अपमानजनक है 
एनसीडब्ल्यू ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा की गई एक विवादास्पद टिप्पणी से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष आई है।’’एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा है, ‘‘आयोग ने राय की स्त्री-विरोधी टिप्पणी का संज्ञान लिया है। टिप्पणी घृणित और बेहद अपमानजनक है तथा आयोग ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करता है।’’बयान में कहा गया है, ‘‘आयोग ने इस मामले में सुनवाई निर्धारित की है और राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राय ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘यह गांधी परिवार की सीट रही है। राहुल जी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं। राजीव (गांधी) जी और संजय (गांधी) भी रहे हैं और उन्होंने इस क्षेत्र की सेवा की है।”
सोनिया गांधी को एक नए पटकथा लेखक की जरूरत है
राय ने कहा था, ‘‘अमेठी के ज्यादातर कारखाने बंद होने की कगार पर हैं। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के आधे कारखाने बंद पड़े हैं। स्मृति ईरानी आती हैं, ‘लटका-झटका’ दिखाती हैं और चली जाती हैं।’’फिलहाल अमेठी का प्रतिनिधित्व लोकसभा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी कर रही हैं।ईरानी ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को एक नए पटकथा लेखक की जरूरत है।केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा था, ‘‘आपको और मम्मी जी को अपने महिला-विरोधी गुंडों के लिए भाषण लिखने वाले नये व्यक्ति की जरूरत है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 14 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।