'अन्नदाताओं को न्याय दिलाए बिना खत्म नहीं होगा संघर्ष', लखीमपुर खीरी कांड की बरसी पर राहुल का Tweet, - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

‘अन्नदाताओं को न्याय दिलाए बिना खत्म नहीं होगा संघर्ष’, लखीमपुर खीरी कांड की बरसी पर राहुल का Tweet,

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्तूबर 2021 को कांड को एक वर्ष पूरा हो गया है। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में किसान एकजुट हुए तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्ताधारी बीजेपी को निशाने पर लिया।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्तूबर 2021 को कांड को एक वर्ष पूरा हो गया है। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में किसान एकजुट हुए तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्ताधारी बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्नदाताओं को न्याय दिलाए बिना ये संघर्ष खत्म नहीं होगा।
देशभर में भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “एक साल बीत गया, लेकिन लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को इंसाफ नहीं मिला। कारण वही- हमेशा की तरह भाजपा अपराधियों को बचा रही है। जब हमने भारत जोड़ो यात्रा करने का फैसला लिया, तब हमारे लिए किसान आंदोलन एक बड़ी प्रेरणा थी।अन्नदाताओं को न्याय दिलाए बिना ये संघर्ष खत्म नहीं होगा।


आज के दिन गई थी 8 लोगों की जान

उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में किसान 3 अक्टूबर 2021 को तिकुनिया गांव में प्रदर्शन कर रहे थे और इस दौरान कार से कुचलकर चार लोगों की मौत हो गई। इसके बाद हुई हिंसा में बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार समेत चार अन्य की मौत हुई थी। हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारी केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे, जिन्हें बाद में सरकार ने वापस ले लिया था।  
1664795133 lakhimpur
इस मामले में दर्ज दो मुकदमों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष समेत 17 आरोपी जेल में हैं। इनमें से किसान पक्ष के भी चार आरोपी जेल में बंद हैं। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस समय आरोप तय करने की कार्रवाई चल रही है। कभी सियासत का पारा बढ़ाने वाला ये कांड आज भी चर्चा में है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।