देश में 215 दिनों बाद कोरोना संक्रमण के इतने नए मामलों की हुई पुष्टि,193 मरीजों ने गंवाई जान - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

देश में 215 दिनों बाद कोरोना संक्रमण के इतने नए मामलों की हुई पुष्टि,193 मरीजों ने गंवाई जान

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। पिछले 215 दिन में सोमवार को कोरोना के 18,132 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,71,607 हो गई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई है।

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। पिछले 215 दिन में सोमवार को कोरोना के 18,132 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,71,607 हो गई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई है।
संक्रमण से 193 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,782 हुई 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 193 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,782 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,27,347 रह गई है, जो 209 दिन में सबसे कम है। देश में लगातार 17 दिनों से एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम और 106 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।
अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 95.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 58,36,31,490 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 10,35,797 नमूनों की जांच रविवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.75 प्रतिशत है, जो पिछले 42 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.53 प्रतिशत है, जो पिछले 108 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। अभी तक कुल 3,32,93,478 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 95.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। 
1633928266 infection 3
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख हो गई थी
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
देश में पिछले 24 घंटे में जिन 193 लोगों की मौत संक्रमण से हुई
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 193 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से केरल के 85 और महाराष्ट्र के 28 लोग थे। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 4,50,782 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,39,542 , कर्नाटक के 37,885, तमिलनाडु के 35,783, केरल के 26,258 , दिल्ली के 25,089, उत्तर प्रदेश के 22,896 और पश्चिम बंगाल के 18,905 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञानअनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।