भारत का नक्शा गलत दिखाने पर ट्विटर की बढ़ी मुश्किलें, MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

भारत का नक्शा गलत दिखाने पर ट्विटर की बढ़ी मुश्किलें, MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने सोमवार को एक बार फिर अपनी वेबसाइट पर भारत का विरूपित नक्शा प्रदर्शित किया है, जिसमें इस बार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को देश का हिस्सा नहीं दिखाया गया है। इसके बाद देर रात ट्विटर ने अपनी गलती सुधार ली। ट्विटर ने गलत नक्शा हटा लिया है।

 जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश बताने वाले नक्शे को लेकर निशाने पर आने के बाद सोमवार देर रात ट्विटर ने अपनी गलती सुधार ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने सोमवार को एक बार फिर अपनी वेबसाइट पर भारत का विरूपित नक्शा प्रदर्शित किया है, जिसमें इस बार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को देश का हिस्सा नहीं दिखाया गया है। इसके बाद देर रात ट्विटर ने अपनी गलती सुधार ली। ट्विटर ने गलत नक्शा हटा लिया है। 
ट्विटर की इस हरकत के खिलाफ़ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) मनीष माहेश्वरी के खिलाफ़ भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) और आईटी ऐक्ट की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर डिजिटल क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी का भारत सरकार के साथ टकराव चल रहा है। भारत सरकार ने देश के नए आईटी नियमों की जानबूझ कर अनदेखी और अनुपालन में नाकामी को लेकर उसकी आलोचना की है, नए नियमों के तहत इस माइक्रोब्लॉगिंग मंच को मध्यस्थ के तौर पर मिली कानूनी राहत समाप्त हो गई है और ऐसे में वह उपयोगकर्ता द्वारा डाली गई किसी भी गैरकानूनी पोस्ट के लिये उत्तरदायी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 7 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।