'संकटमोचन' के बेटे फैसल कांग्रेस के लिए बनेंगे संकट का सबब? विकल्प तलाशने वाले बयान से मारा यू टर्न - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

‘संकटमोचन’ के बेटे फैसल कांग्रेस के लिए बनेंगे संकट का सबब? विकल्प तलाशने वाले बयान से मारा यू टर्न

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल ने पार्टी से अलग विकल्प तलाशने का संकेत देने के एक दिन बाद, बुधवार को अपने रुख में बदलाव किया।

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल ने पार्टी से अलग विकल्प तलाशने का संकेत देने के एक दिन बाद, बुधवार को अपने रुख में बदलाव करते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब यह भी था कि वह सार्वजनिक जीवन को हमेशा के लिए अलविदा कहने के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपने विकल्प खुले रखने का मतलब यह भी हो सकता है कि मैं सार्वजनिक जीवन को हमेशा के लिए छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। बिना किसी स्वीकार्यता के गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद करके तथा काम करके थक गया हूं।’’
1649233046 f
फैसल ने अपने राजनीतिक भविष्य पर जताई थी चिंता 
इससे एक दिन पहले, फैसल ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कहा था कि वह इंतजार करते हुए थक चुके हैं, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है और ऐसे में उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं। मूल रूप से गुजरात से ताल्लुक रखने वाले फैसल पटेल ने राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले यह टिप्पणी की। फैसल ने पिछले साल अप्रैल में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी की थी।
कांग्रेस के संकटमोचन थे अहमद पटेल  
लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और पार्टी के संकटमोचक रहे अहमद पटेल का कोविड संक्रमण के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते 25 नवंबर, 2020 को निधन हो गया था। बता दें कि देश में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद जी -23 के नेताओं ने भी पार्टी नेतृत्व में सुधार की अपनी मांग दोहराई है।

कांग्रेस के ‘संकटमोचन’ रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल भी छोड़ेंगे पार्टी का हाथ? कहा- खुले हुए हैं मेरे विकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 6 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।