Yes Bank: येस बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 32 फीसदी घटकर 153 करोड़ रुपये पर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Yes Bank: येस बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 32 फीसदी घटकर 153 करोड़ रुपये पर

यस बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 32 फीसदी कम होकर 153 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का कर-पश्चात लाभ 225 करोड़ रुपये था।

यस बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 32 फीसदी कम होकर 153 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का कर-पश्चात लाभ 225 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की मूल शुद्ध ब्याज आय 31.7 फीसदी बढ़कर 1,991 करोड़ रुपये हो गई। वहीं गैर-ब्याज आय भी 18.2 फीसदी बढ़कर 920 करोड़ रुपये हो गई। यह कर्ज में 11 फीसदी वृद्धि और शुद्ध ब्याज मार्जिन में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी से हुआ।
YES Bank Q4 Results: Yes Bank March Quarter Profit At 2,629 Crore Vs Rs  1,507 Crore Loss Year Ago
बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि एक साल पहले की तुलना में समीक्षाधीन तिमाही में उसका जमा भी 13 फीसदी बढ़ गया। वहीं गैर-ब्याज आय भी बढ़कर 920 करोड़ रुपये हो गई।
जून तिमाही की तुलना में कर्ज चूक के नए मामले घटकर 893 करोड़ रुपये रह गए जो इससे पहले की जून तिमाही में 1,072 करोड़ रुपये और एक वर्ष पहले की सितंबर तिमाही में 1,783 करोड़ रुपये थे। इससे सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियों का अनुपात भी घटा है।
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में भी बैंक का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। उसकी सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए या फंसा कर्ज) घटकर सकल अग्रिम का 12.89 फीसदी रह गईं जो 2021 की सितंबर तिमाही में 14.97 फीसदी थी। जून तिमाही में यह आंकड़ा 13.45 फीसदी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।